ट्रिपएडवाइजर की रिपोर्टएजेंसियां, मुंबईदेश की आर्थिक राजधानी मुंबई को दुनिया में पर्यटकों की दृष्टि से 40 महत्वपूर्ण शहरों की सूची में पांचवां सबसे बजट अनुकूल शहर करार दिया गया है. ट्रिपएडवाइजर की लागत की तुलना करनेवाली अध्ययन रिपोर्ट में मुंबई को हनोई (वियतनाम), वारसा (पोलैंड), शर्म अल शेख (मिस्र) और बैंकॉक (थाईलैंड) के बाद रखा गया है.सर्वेक्षण के अनुसार, दुनिया का सबसे महंगा शहर कानकुन-मैक्सिको है. वहीं, स्विट्जरलैंड का ज्यूरिख दूसरे स्थान पर है. उसके बाद क्रमश: न्यू यॉर्क शहर (अमेरिका), लंदन (ब्रिटेन) व पुंटा काना (कैरिबियन) का नंबर आता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि मुंबई में तीन रात ठहरने का खर्च 53,911 रुपये है. इसमें कहीं ठहरने का खर्च सबसे अधिक खर्च 23,091 रुपये है. इसमें कहा गया है कि मुंबई शहर हनोई की तुलना में 39 फीसदी अधिक महंगा है. टैक्सी से यात्रा के मामले में यह बैंकॉक, शर्म अल शेख व वारसा से सस्ता है.आकलनट्रिपइंडेक्स मंे जून से अगस्त के दौरान तीन रात ठहरने के खर्च के हिसाब से आकलन किया गया है.खर्च में क्यात्रदो लोगों के चार सितारा होटल में तीन रात ठहरनेत्रतीन पर्यटक स्थलों की यात्रात्रप्रत्येक दिन का भोजन व डिनर तथा टैक्सी खर्चतीन रात ठहरने का औसत खर्चत्र46,645 रुपये हनोई मेंत्र1,28,627 रुपये मैक्सिको मेंत्र53,911 रुपये मुंबई में
BREAKING NEWS
मुंबई दुनिया का पांचवां सबसे बजट अनुकूल शहर
ट्रिपएडवाइजर की रिपोर्टएजेंसियां, मुंबईदेश की आर्थिक राजधानी मुंबई को दुनिया में पर्यटकों की दृष्टि से 40 महत्वपूर्ण शहरों की सूची में पांचवां सबसे बजट अनुकूल शहर करार दिया गया है. ट्रिपएडवाइजर की लागत की तुलना करनेवाली अध्ययन रिपोर्ट में मुंबई को हनोई (वियतनाम), वारसा (पोलैंड), शर्म अल शेख (मिस्र) और बैंकॉक (थाईलैंड) के बाद रखा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement