प्रतिनिधि,मधुपुर रेलवे स्टेशन, मधुपुर के प्लेटफॉर्म संख्या एक व दो के बीच से रेल पुलिस आरपीएफ ने शनिवार को सर्च अभियान चलाकर कर अलग-अलग तीन कार्टून में रखे .9 एमएम का 30 पिस्तौल बरामद किया. प्लेटफॉर्म पर भीड़ का फायदा उठाते हुए हथियार ले जाने वाले अपराधी बच कर निकल गये. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुप्त सूचना के आधार पर जीआरपी प्रभारी अर्जुन तवारी व आरपीएफ इंस्पेक्टर इंचार्ज प्रेम पंचम के संयुक्त नेतृत्व में सर्च अभियान चलाया गया. इस क्रम में अप प्लेटफॉर्म संख्या दो पर विभिन्न संदिग्ध वस्तुओं की जांच की गयी. जांच के क्रम में ही कार्टून पर नजर पड़ी. जिसमें प्रत्येक कार्टून में दस-दस पिस्तौल था. सभी पिस्तौल 90 प्रतिशत तक बना हुआ है. इसमें पलचर व घोड़ा लगना बाकी था. बताया जाता है कि बरामद पिस्तौल को ट्रेन से तस्करी कर विभिन्न जगहों में भेजा जा रहा था. यह हथियार नक्सलियों तक भी पहुंचने की संभावना से रेल पुलिस इनकार नहीं कर रही है. रेल थाना प्रभारी अर्जुन तिवारी ने दावा किया है कि बहुत जल्द ही इस मामले में बड़ा खुलासा किया जायेगा.
मधुपुर रेलवे स्टेशन से 30 पिस्टल बरामद
प्रतिनिधि,मधुपुर रेलवे स्टेशन, मधुपुर के प्लेटफॉर्म संख्या एक व दो के बीच से रेल पुलिस आरपीएफ ने शनिवार को सर्च अभियान चलाकर कर अलग-अलग तीन कार्टून में रखे .9 एमएम का 30 पिस्तौल बरामद किया. प्लेटफॉर्म पर भीड़ का फायदा उठाते हुए हथियार ले जाने वाले अपराधी बच कर निकल गये. घटना के संबंध में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement