– सचिव ने मामले को गंभीरता से लिया- कार्यपालक अभियंताओं से जवाब मांगा प्रमुख संवाददाता, रांची ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव मस्त राम मीणा ने इंजीनियरों को बैठा कर रखने के मामले में सारे कार्यपालक अभियंताओं से जवाब मांगा है. उन्होंने कार्यपालक अभियंताओं से पूछा कि आखिर किस परिस्थिति में संविदा वाले इंजीनियरों से काम नहीं कराया गया. उन्हें बैठा कर रखा गया. साथ ही वेतन भी ि दया गया. उनसे काम नहीं लेने की वजह से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का काम बुरी तरह प्रभावित हुआ है. इतना ही नहीं सड़कों की गुणवत्ता भी प्रभावित हुई है. मॉनीटरिंग नहीं होने से सड़कों के निर्माण में गड़बड़ी भी हुई है. क्या है मामलाग्रामीण कार्य विभाग ने पीएमजीएसवाइ के कार्यान्वयन के लिए करीब 200 इंजीनियरों को संविदा पर रखा था. कनीय अभियंता की कमी को देखते हुए 150 कनीय अभियंता व 50 सहायक अभियंता रखे गये थे. सारे इंजीनियर जेएसआरआरडीए के अधीन कार्यरत थे. इनसे पीएमजीएसवाइ की योजनाओं का क्रियान्वयन कराया जा रहा था. पर कई प्रमंडलों में इन इंजीनियरों से काम नहीं लिया गया. योजनाओं की मॉनीटरिंग तक नहीं हुई.
BREAKING NEWS
बैठा कर रखा इंजीनियरों को, जवाब मांगा गया
– सचिव ने मामले को गंभीरता से लिया- कार्यपालक अभियंताओं से जवाब मांगा प्रमुख संवाददाता, रांची ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव मस्त राम मीणा ने इंजीनियरों को बैठा कर रखने के मामले में सारे कार्यपालक अभियंताओं से जवाब मांगा है. उन्होंने कार्यपालक अभियंताओं से पूछा कि आखिर किस परिस्थिति में संविदा वाले इंजीनियरों से काम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement