रांची : आइएसएम पुंदाग के पीजीडीएम व होटल मैनेजमेंट के लगभग सभी विद्यार्थियों का प्लेसमेंट हो गया है. इस संस्थान का 30 वर्ष पूरा हो गया. यहां मुख्य रूप से दो वर्षीय पीजीडीएम (एमबीए), होटल मैनेजमेंट में तीन वर्षीय डिप्लोमा/डिग्री, बीबीए व बीसीए की पढ़ाई होती है.
गुरुवार को संस्थान के कुलसचिव सह कार्यकारी निदेशक प्रो जीडी गुलाब ने पत्रकारों को यह जानकारी दी. प्रो गुलाब ने बताया कि झारखंड सरकार द्वारा प्रायोजित एक वर्षीय कौशल विकास कार्यक्रम तथा छह माह की अवधि के कौशल विकास के अन्य कार्यक्रमों के साथ-साथ राज्य सरकार की सहायता से अल्प अवधि में रोजगारोन्मुखी कार्यक्रम तथा हुनर से रोजगार आदि कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं.
उन्होंने बताया कि बीएम विभाग के 90 प्रतिशत छात्रों का प्लेसमेंट आइसीआइसीआइ बैंक, टीसीआइ, टीसीएस, एयरटेल, एसएलसी इंडिया, एसोचैम, आइडी, नेशन, ओम, लॉजिटिस्टिक, आम्रपाली, कोमा आइटी पार्क, एनजे ग्रुप सोर्स वन, प्रेम हीना लिमिटेड आदि जगहों पर हुआ है.
संस्थान के 13 छात्रों को दो-दो जॉब ऑफर मिले, जबकि दो अन्य छात्रों को तीन-तीन जॉब ऑफर मिले हैं. इन्हें अधिकतम 6.50 लाख रुपये का पैकेज मिला है. औसत पैकेज प्रति वर्ष 3.4 लाख रुपये का है. इसी प्रकार एचएमसीटी के विद्यार्थियों का भी बेहतर प्लेसमेंट हुआ है. इनका अधिकतम पैकेज प्रति वर्ष तीन लाख रुपये का है. जबकि औसत पैकेज प्रति वर्ष 1.8 लाख रुपये का है.