25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा सचिव ने जिला स्कूल को लिया गोद

रांची : जिला स्कूल के पुराने दिन फिर लौटेंगे. विद्यालय को स्मार्ट विद्यालय के रुप में विकसित किया जायेगा. शिक्षा सचिव आराधना पटनायक ने जिला स्कूल रांची को गोद लिया है. उन्होंने शुक्रवार को जिला स्कूल का निरीक्षण करने के बाद यह घोषणा की. लगभग डेढ़ घंटे तक विद्यालय में रहीं. विद्यालय की प्रयोगशाला, पुस्तकालय, […]

रांची : जिला स्कूल के पुराने दिन फिर लौटेंगे. विद्यालय को स्मार्ट विद्यालय के रुप में विकसित किया जायेगा. शिक्षा सचिव आराधना पटनायक ने जिला स्कूल रांची को गोद लिया है. उन्होंने शुक्रवार को जिला स्कूल का निरीक्षण करने के बाद यह घोषणा की. लगभग डेढ़ घंटे तक विद्यालय में रहीं. विद्यालय की प्रयोगशाला, पुस्तकालय, कंप्यूटर कक्ष को देखा. विद्यालय के प्राचार्य व शिक्षक के साथ बैठक की.
उन्होंने कहा कि विद्यालय की प्रयोगशाला और पुस्तकालय को सुदृढ़ किया जायेगा. विद्यालय के कैंपस का सौंदर्यीकरण होगा. शिक्षकों के लिए ड्रेस कोड लागू किया जायेगा. विद्यालय में स्मार्ट कक्षाएं शुरू होंगी. साइंस सेंटर की स्थापना की जायेगी. शिक्षा सचिव इससे पूर्व मध्य विद्यालय जगन्नाथपुर व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय नामकुम को गोद ले चुकी हैं. शिक्षा सचिव के साथ जिला शिक्षा अधीक्षक जयंत कुमार मिश्र भी थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें