रांची: राज्य में नये सरकार गठन के लिए कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने एक बार फिर दम लगाया है. आलाकमान को तैयार करने में कांग्रेस विधायक जुट गये हैं. शुक्रवार को पार्टी विधायक दल के नेता राजेंद्र प्रसाद सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से बात की. उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष को बताया कि झारखंड में सरकार बनने की परिस्थिति मौजूद है. झामुमो के साथ मिल कर सरकार बनायी जा सकती है.
15 मिनट की मुलाकात में श्री सिंह ने झामुमो के साथ गंठबंधन की भी पैरवी की. उन्होंने कहा कि झामुमो हमारा पुराना सहयोगी रहा है. शिबू सोरेन कांग्रेस को मदद करते रहे हैं. अब झामुमो भाजपा को छोड़ हमारे साथ है. सरकार गठन से आनेवाले चुनाव में भी मदद मिलेगी.
श्रीमती गांधी से मिलने के बाद श्री सिंह पार्टी के आला नेता ऑस्कर फर्नाडीस से मिले और उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ हुई बातचीत का पूरा ब्योरा दिया. साथ ही इस मामले में पहल करने का आग्रह किया. इसके बाद प्रदेश प्रभारी डॉ शकील अहमद के साथ उन्होंने आगे की रणनीति पर चर्चा की. कांग्रेस विधायक गीताश्री उरांव भी फिलहाल दिल्ली में ही हैं.