17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम से वार्ता के बाद 28 का झारखंड बंद स्थगित

– आदिवासी मूलवासी समन्वय समिति ने स्थानीयता नीति के मुद्दे पर बुलाया था बंद- सीएम ने 15 नवंबर तक स्थानीय नीति बनाने की बात कही- आश्वासन पूरा नहीं हुआ, तो 15 नवंबर से राज्य में अनिश्चितकालीन चक्का जामसंवाददाता, रांची आदिवासी मूलवासी समन्वय समिति ने सीएम रघुवर दास से वार्ता के बाद 28 जून का झारखंड […]

– आदिवासी मूलवासी समन्वय समिति ने स्थानीयता नीति के मुद्दे पर बुलाया था बंद- सीएम ने 15 नवंबर तक स्थानीय नीति बनाने की बात कही- आश्वासन पूरा नहीं हुआ, तो 15 नवंबर से राज्य में अनिश्चितकालीन चक्का जामसंवाददाता, रांची आदिवासी मूलवासी समन्वय समिति ने सीएम रघुवर दास से वार्ता के बाद 28 जून का झारखंड बंद स्थगित कर दिया है. सीएम ने आश्वासन दिया है कि स्थानीयता नीति बनाये बिना राज्य में नयी नियुक्तियां नहीं की जायेंगी. फिलहाल जो नियुक्ति हो रही है, वह होगी. 15 नवंबर तक हर हाल में स्थानीयता नीति तय कर ली जायेगी. पुरानी नियुक्ति प्रक्रिया, जिसमें सचिवालय सहायक व शिक्षक नियुक्ति शामिल हैं, जारी रहेगी पर इसमें झारखंडियों की बहाली सुनिश्चित की जायेगी. सीएम ने महिलाओं को भी 50 फीसदी आरक्षण दिये जाने की जानकारी देते हुए कहा कि इससे स्थानीय महिला शिक्षकों की ही नियुक्ति होगी. यह जानकारी वार्ता में शामिल धर्मगुरु बंधन तिग्गा, प्रो करमा उरांव, एस अली, प्रेमशाही मुंडा ने दी. श्री तिग्गा ने कि सीएम ने आश्वासन दिया है कि नियुक्ति नियमावली की त्रुटियां जल्द दूर कर ली जायेंगी. टीएसी में 15 जुलाई तक विशेषज्ञों व जानकारों को भी शामिल किया जायेगा. यदि सीएम ने अपना आश्वासन पूरा नहीं किया, तो 15 नवंबर से झारखंड में अनिश्चितकालीन चक्का जाम शुरू किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें