फोटो (1) निर्माणाधीन दुकान शेड काम बंद है.प्रखंड में जिला परिषद की ओर से क्रियान्वित योजनाओं का बुरा हाल इटखोरी . प्रखंड में जिला परिषद द्वारा क्रियान्वित योजनाओं का बुरा हाल है. साढ़े चार साल में भी क ई योजनाएं पूर्ण नहीं हुईं. वर्षों से बंद पड़ी योजनाओं का काम भी शुरू नहीं हो सका. सबसे बुरा हाल नगवां मोड़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय भवन का है. दोनों भवन का निर्माण कार्य वर्ष 2008 से लंबित है. जिला परिषद का गठन होने के बाद दोनों भवनों का निर्माण काम शुरू होने की आशा जगी थी, लेकिन कुछ नहीं हुआ. भद्रकाली मंदिर परिसर के पास जिला परिषद की ओर से बनाया जा रहा दुकान शेड लंबित है. लगभग छह माह से काम बंद है. इस योजना के संवेदक को कार्य की मापी के अनुसार राशि भुगतान भी किया गया है. वहीं परसौनी में दुकान शेड का काम निर्माणाधीन अवस्था में है. साढ़े चार साल में जिला परिषद द्वारा एक बी नया अतिथि गृह नहीं बनाया गया, जबकि कई प्रखंडों में अतिथि गृह व विवाह मंडप बना है.क्या कहते हैं उपाध्यक्षजिप उपाध्यक्ष देवनंदन साहू ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय भवन का नया प्राक्कलन राज्य सरकार के पास स्वीकृति के लिए भेजा गया है. भद्रकाली मंदिर के शेड का निर्माण रैयतों के विवाद के कारण बंद है. संवेदक को कार्य शुरू करने का पत्र लिखा गया है. पुराने डाक बंगला की मरम्मत तथा एक नया विवाह मंडप शीघ्र बनाया जायेगा. पीतिज की लंबित योजनाओं को पूरा किया गया है.
साढ़े चार साल में भी क ई योजनाएं पूर्ण नहीं
फोटो (1) निर्माणाधीन दुकान शेड काम बंद है.प्रखंड में जिला परिषद की ओर से क्रियान्वित योजनाओं का बुरा हाल इटखोरी . प्रखंड में जिला परिषद द्वारा क्रियान्वित योजनाओं का बुरा हाल है. साढ़े चार साल में भी क ई योजनाएं पूर्ण नहीं हुईं. वर्षों से बंद पड़ी योजनाओं का काम भी शुरू नहीं हो सका. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement