25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला उत्पीड़न रोकने को बनेंगे वन स्टॉप सेंटर

एजेंसियां, सोनीपतकेंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका संजय गांधी ने कहा कि महिला उत्पीड़न रोकने और इनमें कानून मदद के लिए देश भर में वन स्टॉप सेंटर बनाये जायेंगे. देश का पहला सेंटर हरियाणा के करनाल में बनाया जायेगा. इसके अलावा देशभर में 36 सेंटर पहले फेज में तैयार होंगे. जिस उद्देश्य के लिए […]

एजेंसियां, सोनीपतकेंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका संजय गांधी ने कहा कि महिला उत्पीड़न रोकने और इनमें कानून मदद के लिए देश भर में वन स्टॉप सेंटर बनाये जायेंगे. देश का पहला सेंटर हरियाणा के करनाल में बनाया जायेगा. इसके अलावा देशभर में 36 सेंटर पहले फेज में तैयार होंगे. जिस उद्देश्य के लिए ये केंद्र बनाये जायेंगे, अगर 6 माह की अवधि में उस उद्देश्य को इन केंद्रों ने पूरा किया, तो फिर देश भर में अलग दो साल में 660 केंद्र बनेंगे. ताकि एक ही छत के नीचे महिलाओं को कानून, अधिकार तथा स्वास्थ्य की सेवाओं का लाभ मिले.केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी सोनीपत जिले के गांव हसनपुर में देश के पहले नंद घर के उद्घाटन मौके पर लोगों से रूबरू हो रही थीं. इससे पहले उन्होंने वेदांता के सहयोग से हसनपुर में बनाये गये आधुनिक सुविधाओं से युक्त नंद घर का शुभारंभ किया. मेनका गांधी ने प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री कविता जैन को सलाह दी कि जिस तरह से नंद घर का निर्माण किया गया है. इसी तर्ज पर प्रदेश सरकार आंगनबाड़ी का निर्माण करा सकती है.इस दौरान वेदांता समूह के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कहा कि केंद्रीय मंत्री के सहयोग से उन्हें सामाजिक जिम्मेदारी निभाने का अवसर मिला है. उन्होंने कहा कि नंद घर पूर्णरूप से वाटर प्रूफ है और इनमें सोलर एनर्जी के माध्यम से बिजली की व्यवस्था की गयी है. इस प्रकार यहां बिजली को लेकर समस्या समाप्त कर दी गयी है. इसके अलावा किचन, शौचालय आदि हर प्रकार की सुविधाएं प्रदान की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें