मुंडे के खिलाफ शिकायत करने के बाद एजेंसियां, मुंबईकांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के प्रवक्ता सचिन सावंत ने शुक्रवार को दावा किया कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री पंकजा मुंडे के खिलाफ निविदाएं आमंत्रित किये बिना 206 करोड़ रुपये की खरीद को मंजूरी देने की शिकायत करने के बाद उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकियां मिली हैं. सावंत ने कहा, ‘मुझे गुरुवार शाम से करीब 40 फोन कॉल की गयी हैं. कुछ ने फोन कॉल के दौरान मुझे जान से मारने की धमकी दी, जबकि अन्य चाहते हैं कि मैं पंकजा से माफी मांगू.’ नेता ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में पार्टी के नेताओं को बताया और उन्होंने उन्हें पुलिस के पास एक औपचारिक शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी. सावंत ने कहा कि उन्होंने दो फोन कॉल आने के बाद मुंबई पुलिस आयुक्त राकेश मारिया से फोन पर बात की. उन्होंने कहा, ‘मेरे इलाके के एक स्थानीय पुलिस थाने के दो कांस्टेबल मेरे घर आये और उन्हें मेरे आवास के बाहर अस्थायी रूप से तैनात किया गया है.’ नेता ने कहा कि वह धमकी भरे फोन आने के संबंध में पुलिस के पास एक औपचारिक शिकायत दर्ज करायेंगे.
मुझे जान से मारने की धमकियां मिली : सावंत
मुंडे के खिलाफ शिकायत करने के बाद एजेंसियां, मुंबईकांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के प्रवक्ता सचिन सावंत ने शुक्रवार को दावा किया कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री पंकजा मुंडे के खिलाफ निविदाएं आमंत्रित किये बिना 206 करोड़ रुपये की खरीद को मंजूरी देने की शिकायत करने के बाद उन्हें […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement