Advertisement
सड़क निर्माण में कोताही बरदाश्त नहीं
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय एजेंसियों के साथ की बैठक, दी हिदायत रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को लेकर केंद्रीय एजेंसियों को हिदायत देते हुए कहा है कि सड़कों के निर्माण में किसी तरह की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि मानकों के अनुसार सड़क नहीं बनने से ग्रामीणों का […]
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय एजेंसियों के साथ की बैठक, दी हिदायत
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को लेकर केंद्रीय एजेंसियों को हिदायत देते हुए कहा है कि सड़कों के निर्माण में किसी तरह की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी.
उन्होंने कहा कि मानकों के अनुसार सड़क नहीं बनने से ग्रामीणों का असंतोष सरकार को ङोलना पड़ता है. ऐसे में दो माह के अंदर कंपनियों को अपने रवैये में सुधार लाना होगा. किसी भी हाल में गुणवत्ता के साथ समझौता नहीं होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि वे शीघ्र ही केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री से भी मिल कर उन्हें स्थिति से अवगत करायेंगे.
झारखंड में पीएमजीएसवाइ की सड़कों पर काम कर रहे एनपीसीसी, एनबीसीसी, एचएससीएल व इरकॉन के प्रतिनिधियों के साथ मुख्यमंत्री बैठक कर रहे थे. इससे पूर्व मुख्य सचिव ने भी इनके प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. मुख्यमंत्री को कंपनी के प्रतिनिधियों ने यह आश्वस्त किया कि ग्रामीण सड़कों के निर्माण में निर्धारित मानकों का पालन वे सुनिश्चित करायेंगे. थर्ड पार्टी इवैल्युएशन करा कर आवश्यक कार्रवाई भी करेंगे.
सीएम की पहल पर बैठक
ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव मस्त राम मीणा ने बताया कि ग्रामीण पथों को लेकर शिकायतें मिल रही थीं. कतिपय एजेंसियों द्वारा गुणवत्ता की अनदेखी कर कार्य कराया जा रहा है. निर्माण की गुणवत्ता संदेहास्पद है. इसे मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लिया. इसके बाद ही केंद्रीय एजेंसियों के साथ बैठक करने का निर्णय लिया गया. इसके बाद ही बैठक की व्यवस्था की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement