रांची: केंद्र सरकार ने घोषणा की है कि वह झारखंड के ईएसआई अस्पतालों में सिलिकोसिस के इलाज की तत्काल व्यवस्था करेगी. केंद्रीय श्रम राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बंडारु दत्तात्रेय ने आज यहां पूर्वी क्षेत्र के राज्यों के श्रम मंत्रियों और सचिवों एवं अधिकारियों के एक दिवसीय सम्मेलन के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही.
Advertisement
झारखंड के ईएसआई अस्पतालों में होगी सिलिकोसिस के इलाज की तत्काल व्यवस्था
रांची: केंद्र सरकार ने घोषणा की है कि वह झारखंड के ईएसआई अस्पतालों में सिलिकोसिस के इलाज की तत्काल व्यवस्था करेगी. केंद्रीय श्रम राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बंडारु दत्तात्रेय ने आज यहां पूर्वी क्षेत्र के राज्यों के श्रम मंत्रियों और सचिवों एवं अधिकारियों के एक दिवसीय सम्मेलन के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में यह बात […]
दत्तात्रेय ने एक सवाल के जवाब में कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज सम्मेलन में राज्य के ईएसआई अस्पतालों में सिलिकोसिस के इलाज की व्यवस्था न होने का उल्लेख किया जिसका संज्ञान लिया गया है और यथाशीघ्र इसकी जांच और इलाज की व्यवस्था केंद्र सरकार करेगी.
उन्होंने एक अन्य सवाल के जवाब में स्पष्ट किया कि राज्य में दो और ईएसआई अस्पताल खोलने और मौजूदा अस्पतालों में बिस्तर एवं सुविधाएं बढाने की मांग पर शीघ्र विचारविमर्श कर निर्णय किया जायेगा. लेकिन चिकित्सा शिक्षा संस्थान खोले जाने की मुख्यमंत्री की मांग पर उन्होंने कहा कि अभी श्रम मंत्रलय का चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में कदम बढाने का कोई इरादा नहीं है.
इससे पूर्व आज सुबह सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने केंद्रीय श्रम मंत्री के समक्ष यह मामले उठाये थे. आज के सम्मेलन में झारखंड के अलावा, बिहार, उडीसा, छत्तीसगढ, पश्चिम बंगाल और असम के श्रम मंत्रियों और सचिवों ने भी भाग लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement