मंत्री ने दिया एफआइआर का आदेशवरीय संवाददाता, रांचीरांची जिले के चान्हो प्रखंड में राशन दुकान से कालाबाजारी के लिए ले जाया जा रहा एक ट्रक चावल पुलिस ने पकड़ा है. स्थानीय नागरिकों से इसकी सूचना मिलने के बाद खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने विभागीय सचिव व उपायुक्त रांची को इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है. श्री राय ने कहा है कि एक माह पहले भी चान्हो में ऐसी शिकायत मिलने के बाद वे स्वयं वहां गये थे और गोदाम निरीक्षण के बाद बीडीओ को विस्तृत जांच के लिए कहा था. बीडीओ का जांच प्रतिवेदन संतोषप्रद नहीं था. इस संबंध में मंत्री कार्यालय ने स्पष्टीकरण पूछा है, पर वितरण व्यवस्था में सुधार होने के बजाय वहां फिर कालाबाजारी पकड़ी गयी है, तो इसके दोषी व्यक्तियों पर कठोर कार्रवाई अवश्य होगी. अधिकारियों को निर्देश : खाद्य मंत्री ने खाद्यान्न वितरण से जुड़े सभी प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इस संबंध में विगत दो महीनों मंे विभाग से जो भी आदेश जारी हुए हैं, उनका अनुपालन आगामी 30 जून तक सुनिश्चित कराएं. यदि गरीबों के लिए दाल-भात योजना की निर्धारित सभी दुकानें 30 जून तक चालू नहीं होंगी, तो इसके लिए जिम्मेवार अधिकारियों पर कार्रवाई होगी. इसी तरह राज्य खाद्य निगम के गोदामों से राशन डीलर की दुकान तक खाद्यान्न पहुंचाने वाले अभिकर्ताओं का चयन इस बीच हो जाना जरूरी है. इस मामले में किसी को अवधि विस्तार देकर उससे खाद्यान्न ढुलाई कराना सरकार के निर्देश का उल्लंघन माना जायेगा. ऐसा करने वालों के विरु द्ध कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
पीडीएस का चावल पकड़ाया
मंत्री ने दिया एफआइआर का आदेशवरीय संवाददाता, रांचीरांची जिले के चान्हो प्रखंड में राशन दुकान से कालाबाजारी के लिए ले जाया जा रहा एक ट्रक चावल पुलिस ने पकड़ा है. स्थानीय नागरिकों से इसकी सूचना मिलने के बाद खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने विभागीय सचिव व उपायुक्त रांची को इस मामले में प्राथमिकी दर्ज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement