Advertisement
कमल किशोर के मामले में मुख्यमंत्री से मिले सुदेश महतो, कहा एसआइटी से करायें जांच
रांची: आजसू के अध्यक्ष सुदेश महतो ने मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिल कर निवर्तमान विधायक कमल किशोर भगत मामले में एसआइटी गठित कर जांच कराने की मांग की है. श्री महतो बुधवार को अपने सहयोगियों के साथ सीएम से कांके रोड स्थित आवास में मिले. आजसू की ओर से सीएम को एक ज्ञापन भी सौंपा […]
रांची: आजसू के अध्यक्ष सुदेश महतो ने मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिल कर निवर्तमान विधायक कमल किशोर भगत मामले में एसआइटी गठित कर जांच कराने की मांग की है. श्री महतो बुधवार को अपने सहयोगियों के साथ सीएम से कांके रोड स्थित आवास में मिले. आजसू की ओर से सीएम को एक ज्ञापन भी सौंपा गया.
ज्ञापन में घटना का विवरण दिया गया है. इसके अनुसार सदर थाना कांड संख्या 96/93 के तहत चिकित्सक डॉ केके सिन्हा, उनके पुत्र पप्पू सिन्हा एवं अन्य तीन लोगों के खिलाफ झारखंड आंदोलनकारी सुदर्शन भगत की हत्या एवं कमल किशोर भगत तथा अलेस्टेयर बोदरा पर जानलेवा हमला के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी, लेकिन इस घटना पर पुलिस द्वारा उचित जांच नहीं की गयी. केस को एक साल के अंतराल में ही ही खारिज कर दिया गया. केस में शामिल प्रभावशाली लोगों को बचाने के लिए पुलिस अधिकारियों की मिलीभगत से ऐसा किया गया. इसके विपरीत उसी घटना में कांड संख्या 95/93 के तहत डॉ केके सिन्हा द्वारा कमल किशोर भगत एव ंअलेस्टेयर बोदरा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी, जिसमें सिर्फ केके सिन्हा की अंगुली में चोट का जिक्र किया गया है. पुलिस अधिकारियों ने गलत साक्ष्य प्रस्तुत किया,जिसके कोर्ट से मामला खारिज हो गया. न्यायालय को गुमराह कर कांड संख्या 95/93 के तहत कमल भगत एवं अलेस्टेयर बोदरा को दोषी करार दिये जाने का मार्ग प्रशस्त किया गया. आजसू ने मांग की कि एसआइटी गठित कर पुन: जांच करायी जाये. सुदर्शन भगत के हत्यारों एवं कमल व बोदरा को घायल करने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाये.
विधानसभा को नहीं मिली आदेश की कॉपी
आजसू नेता कमल किशोर भगत की सदस्यता को लेकर विधानसभा ने बुधवार को भी कोई आदेश जारी नहीं किया है. कमल किशोर भगत को सात वर्ष की सजा सुनाये जाने के साथ ही श्री भगत की सदस्यता चली गयी. फिलहाल केवल औपचारिकता पूरी की जानी है. विधानसभा सचिवालय को जिला के माध्यम से कोर्ट के आदेश की प्रति मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी.
आंदोलनकारी की हत्या की जांच होनी चाहिए : सुदेश
मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा कि कमल किशोर भगत झारखंड आंदोलनकारी हैं. इस मामले में जांच कैसे हुइर्, नहीं कह सकता. उस घटना में एक और आंदोलनकारी सुदर्शन भगत की हत्या हो गयी थी. इस मामले की अभी तक जांच नहीं हुई है. मुख्यमंत्री ने डीजीपी को आवश्यक निर्देश दे दिया है. साथ ही त्वरित कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement