Advertisement
शैलेश पंडित के आवास की भी सीबीआइ ने ली तलाशी
रांची: रांची दूरदर्शन के उप-महानिदेशक डॉ शैलेश पंडित को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार करने के बाद सीबीआइ के अधिकारी उन्हें सीबीआइ कार्यालय ले गये. वहां पूछताछ के दौरान डॉ शैलेश पंडित ने सीबीआइ अधिकारियों को अपने दिल्ली स्थित आवास का पता बताया, जिसके बाद सीबीआइ के अधिकारियों ने दिल्ली सीबीआइ को खबर दी. उसके बाद […]
रांची: रांची दूरदर्शन के उप-महानिदेशक डॉ शैलेश पंडित को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार करने के बाद सीबीआइ के अधिकारी उन्हें सीबीआइ कार्यालय ले गये. वहां पूछताछ के दौरान डॉ शैलेश पंडित ने सीबीआइ अधिकारियों को अपने दिल्ली स्थित आवास का पता बताया, जिसके बाद सीबीआइ के अधिकारियों ने दिल्ली सीबीआइ को खबर दी. उसके बाद वहां के घर की तालाशी ली गयी.
इसके बाद सीबीआइ की टीम उन्हें लेकर दूरदर्शन कॉलोनी स्थित उनके आवास पर पहुंची. आवास के बाहर शहर के कई प्रबुद्ध लोग पहुंच खड़े थे. सीबीआइ के अधिकारी जब उन्हें लेकर आवास पर पहुंची, तो लोगों ने डॉ शैलेश से मिलने की कोशिश की, लेकिन सीबीआइ के अधिकारियों ने डॉ शैलेश से किसी को मिलने नहीं दिया. सीबीआइ के अधिकारियों ने घर में रखे आलमीरा की चाबी मांगी, लेकिन चाबी नहीं मिला. इसके बाद ताला खोलने वाले मिस्त्री को बुलाया गया. मिस्त्री ने ताला खोला, उसके बाद सीबीआइ के अधिकारियों ने आलमीरा से कुछ कागजात जब्त किये.
अधिकारी बोलने को तैयार नहीं: डॉ शैलेश पंडित को गिरफ्तार किये जाने के बाद रांची दूरदर्शन कार्यालय में हड़कंप मच गया. दूरदर्शन के अधिकारी व कर्मचारी दिन भर तरह-तरह की चर्चा करते रहे. हालांकि वे बाहरी व्यक्ति को देखते ही चुप हो जाते थे.
किसी ने सोचा नहीं था, ऐसी होगी विदाई
डॉ पंडित 30 जून को रिटायर होने वाले थे. पिछले कई दिनों से रांची दूरदशर्न के कर्मचारी उन्हें विदाई देने की तैयारी कर रहे थे. विदाई समारोह को लेकर रोज चर्चा होती थी, लेकिन उनकी विदाई इस तरह होगी, किसी ने सोचा तक नहीं था. रांची दूरदर्शन से जुड़े जिन लोगों ने भी उनके द्वारा रिश्वत लेने और उनकी गिरफ्तारी के बारे में सुना, उन्हें पहले तो विश्वास ही नहीं हुआ. गिरफ्तारी की पुष्टि के बाद उन्हें जानने वाले अधिकांश लोग हतप्रभ हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement