Advertisement
मेकन और सीपीजी के बीच हुआ समझौता
रांची : मेकन और सिंगापुर की कंपनी सीपीजी कॉरपोरेशन भविष्य में एक साथ काम करेंगी. मंगलवार को दोनों कंपनियों के बीच एमओयू हुआ. दोनों कंपनी मिल कर देश-विदेश में स्मार्ट सिटी, बड़े-बड़े इमारत, फ्लाइओवर आदि का निर्माण करेंगी. मेकन के अधिकारी ने बताया कि सीपीजी सिंगापुर की अग्रणी कंपनी है, जो इंफ्रास्ट्रर, भवन विकास तथा […]
रांची : मेकन और सिंगापुर की कंपनी सीपीजी कॉरपोरेशन भविष्य में एक साथ काम करेंगी. मंगलवार को दोनों कंपनियों के बीच एमओयू हुआ. दोनों कंपनी मिल कर देश-विदेश में स्मार्ट सिटी, बड़े-बड़े इमारत, फ्लाइओवर आदि का निर्माण करेंगी.
मेकन के अधिकारी ने बताया कि सीपीजी सिंगापुर की अग्रणी कंपनी है, जो इंफ्रास्ट्रर, भवन विकास तथा प्रबंधन सेवा प्रदान करती है. वहीं, मेकन लिमिटेड भारत की अग्रिम अभियांत्रिकी परामर्शी एवं संविदात्मक संस्था है.
मेकन ने कई आधारभूत संरचना वाले परियोजनाओं को निष्पादित किया है. समझौता मेकन मुख्यालय के बोर्ड रूम में सोमवार को हुआ. कार्यक्रम में मेकन के सीएमडी एके त्यागी एवं सीपीजी कॉरपोरेशन के सीइओ खीयू सिन खून की उपस्थिति में मेकन के निदेशक वाणिज्यिक दीपक दत्ता एवं व सीपीजी कंसल्टेंस के प्रबंध निदेशक टैन शाओ येन ने हस्ताक्षर किये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement