रांची: राज्यपाल डॉ सैयद अहमद ने कहा कि आज हमारा देश युवाशक्ति के रूप में आगे बढ़ रहा है. युवाशक्ति अपने सामाजिक दायित्वों व जिम्मेदारियों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करेगी, तो बेहतर परिणाम आयेगा. डॉ अहमद मोरहाबादी मैदान में लगाये गये कंज्यूमर फेयर एक्सपो 2013 के उद्घाटन के बाद बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि युवाशक्ति परिवर्तन एवं विकास का संवाहक है. आजीविका का प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण है, लेकिन राष्ट्रप्रेम और राष्ट्र के प्रति दायित्व का निर्वहन भी अहम है. श्री अहमद ने कहा कि किसी भी राष्ट्र की उन्नति में वहां स्थापित उद्योगों की भूमिका अहम होती है. खनिज संपदा से परिपूर्ण हमारे राज्य में उद्योगों के विकास की असीम संभावनाएं हैं. इस क्षेत्र में निवेश करने की जरूरत है, इससे उनके साथ राज्य व राष्ट्र का भी विकास होगा.
विदेशों से आयात कम करने तथा निर्यात अधिक करने पर बल देना होगा. इस अवसर पर राज्यपाल के प्रधान सचिव आरएस पोद्दार, उप महापौर संजीव विजयवर्गीय, जूनियर चेंबर के अध्यक्ष विजय पटेल, नारायण मुरारका,रंजीत टिबड़ेवाल, एसबी गाड़ोदिया, आरके सरावगी, मनोज नरेडी, ललित पोद्दार, सुरेशचंद्र अग्रवाल, किशोर मंत्री, सज्जन सर्राफ, हरि पटेल, तुलसी पटेल, राकेश मुरारका, बिमल जेजानी समेत जूनियर चेंबर के पूर्व अध्यक्ष व अन्य सदस्य समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.