18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अच्छे कार्यों के लिए करें सोशल मीडिया का प्रयोग : क्रिसीडा नित्यकल्याणी

फोटो सुनील – एचआरडीसी में यूइएलसीआइ का तीन दिवसीय युवा दक्षता निर्माण कार्यक्रम संपन्नसंवाददाता, रांचीयूनाइटेड इवांजेलिकल लूथेरन चर्चेज इन इंडिया (यूइएलसीआइ) की ओर से चर्च के युवाओं के लिए तीन दिवसीय दक्षता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. रविवार को यूइएलसीआइ यूथ डेस्क की रेव्ह कैंडिडेट क्रिसीडा नित्यकल्याणी ने कहा कि सोशल मीडिया का प्रयोग […]

फोटो सुनील – एचआरडीसी में यूइएलसीआइ का तीन दिवसीय युवा दक्षता निर्माण कार्यक्रम संपन्नसंवाददाता, रांचीयूनाइटेड इवांजेलिकल लूथेरन चर्चेज इन इंडिया (यूइएलसीआइ) की ओर से चर्च के युवाओं के लिए तीन दिवसीय दक्षता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. रविवार को यूइएलसीआइ यूथ डेस्क की रेव्ह कैंडिडेट क्रिसीडा नित्यकल्याणी ने कहा कि सोशल मीडिया का प्रयोग अच्छे कार्यों के लिए करें. युवाओं के बीच नेटवर्किंग में मदद लें. इसके माध्यम से एक-दूसरे को समस्याओं की जानकारी दे सकते हैं व मिल-जुल कर समाधान निकाल सकते हैं. युवा समाज में व्याप्त हर तरह की गैर बराबरी को दूर करने का भी प्रयास करें. स्मरण रखें कि ईश्वर ने सभी को समान रूप से बनाया है. यह आयोजन गोस्सनर कंपाउंड स्थित एचआरडीसी सभागार में ‘उपलब्धि का लक्ष्य : कैरियर के अवसरों की तलाश’ विषय पर किया गया था. इसमें कार्यक्रम में व्यक्तित्व निर्माण, टीम भावना, नेतृत्व के गुण, संप्रेषण कला, रोजगार के अवसर, स्वरोजगार आदि विषयों पर जानकारी दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें