स्कैन फोटो संवाददाता, रांची नौकरी दिलाने के नाम पर दिलीप कुमार नामक युवक ने मांडर के मुड़मा की रहनेवाली को अपने जाल में फंसाया. उसके बा खुद को अनाथ बता युवती के परिवार का विश्वास जीता और युवती से शादी कर फरार हो गया. इतना ही नहीं वह युवती को शादी में मिले सारे गहने भी अपने साथ ले गया. युवक के बारे में जब छानबीन की गयी, तो पता चला कि वह जालसाज था और रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर कई बेरोजगारों से लाखों रुपये की ठगी कर चुका है. इस मामले में जगन्नाथपुर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज है. अब फरार युवक शादी कराने वाले युवती के बहनोई राहुल को हत्या की धमकी दे रहा है. वह कटहल मोड़ स्थित एक अपार्टमेंट में भाड़े के मकान में रहता था. युवती ने महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करानी चाही, लेकिन उसे मांडर या पुंदाग ओपी भेज दिया गया. युवती ने बताया कि उसके बहनोई राजीव से दिलीप की जान पहचान थी. इस कारण वह उसके घर आने-जाने लगा. उसने अपने आप को अनाथ बताया और धीरे-धीरे युवती के घरवालों को अपने विश्वास में लिया. घर वाले भी उसकी बातों में आ गये. बाद में युवती के पिता ने उसकी शादी दिलीप से तय कर दी. 25 अप्रैल 2015 को धूमधाम व विधि विधान से शादी हुई. शादी का कार्ड भी छपवाया गया था. उसमें युवक दिलीप कुमार को पटना के कुरथा निवासी शिव प्रसाद सिंह का द्वितीय पुत्र बताया गया था. लेकिन जब उसके पते की जानकारी लगायी गयी, तब वह अरबल जिला के करपी थाना क्षेत्र के महामदपुर, नारंग निवासी निकला. फरार होने के बाद जब उसे फोन किया गया, तो वह युवती के बहनोई राजीव को जान से मारने की धमकी दे रहा है.
BREAKING NEWS
नौकरी के नाम पर लड़की को फंसाया, शादी की और फरार हो गया
स्कैन फोटो संवाददाता, रांची नौकरी दिलाने के नाम पर दिलीप कुमार नामक युवक ने मांडर के मुड़मा की रहनेवाली को अपने जाल में फंसाया. उसके बा खुद को अनाथ बता युवती के परिवार का विश्वास जीता और युवती से शादी कर फरार हो गया. इतना ही नहीं वह युवती को शादी में मिले सारे गहने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement