18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहला वन स्टॉप क्राइसिस सेंटर इस महीने होगा लांच

निर्भया फंड के तहत करेगा कामएजेंसियां, नयी दिल्लीनिर्भया फंड के तहत प्रस्तावित 660 वन स्टॉप क्राइसिस सेंटर में से पहले केंद्र की शुरुआत इस महीने छत्तीसगढ़ में होगी. महिला और बाल विकास मंत्रालय की पहल के अंतर्गत यह केंद्र परेशानियों का सामना कर रही महिलाओं को उनकी पहचान गुप्त रखते हुए चिकित्सा मदद, परामर्श, कानूनी […]

निर्भया फंड के तहत करेगा कामएजेंसियां, नयी दिल्लीनिर्भया फंड के तहत प्रस्तावित 660 वन स्टॉप क्राइसिस सेंटर में से पहले केंद्र की शुरुआत इस महीने छत्तीसगढ़ में होगी. महिला और बाल विकास मंत्रालय की पहल के अंतर्गत यह केंद्र परेशानियों का सामना कर रही महिलाओं को उनकी पहचान गुप्त रखते हुए चिकित्सा मदद, परामर्श, कानूनी और पुलिस सहायता सहित सभी तरह की सुविधाएं वन स्टॉप फैसिलिटी के तहत मुहैया करायेगा.मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बारे में बताया, हम इस महीने छत्तीसगढ़ में अपना पहला केंद्र खोलने के लिए तैयार हैं. 16 दिसंबर गैंगरेप के खिलाफ जनता में गुस्से के बाद एक कमेटी की सिफारिशों पर इसकी शुरुआत की जा रही है. केंद्र परेशानियों का सामना कर रही महिलाओं को कानूनी, चिकित्सा और मनोवैज्ञानिक सहायता मुहैया करायेगा. पहले चरण में हर राज्य में, इसके बाद हर जिले में इसका विस्तार होगा.केंद्र अलग भवनों या अस्पतालों में स्थापित किया जायेगा. राज्य सरकार किसे तरजीह देती है इस पर यह निर्भर करेगा. उन्होंने बताया, कई तरह की स्थितियां होती है जब महिलाओं का पीछा किया जाता है, वह छेड़खानी या हिंसा की शिकार होती हैं तो वे थाना नहीं जाना चाहती. इसलिए उनकी निजता कायम रखते हुए एक ही जगह पर सभी तरह की सहायता मुहैया कराने का विचार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें