14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीन : पोत हादसे में अब तक 26 की मौत

एजेंसियां, जियानली (चीन)चीन की यांगत्सी नदी में एक पोत डूबने की घटना में 26 शव निकाले गये हैं. सैकड़ों बचावकर्मी मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों में हादसे मंे जिंदा बचे लोगों को बचाने मंे जुटे हैं. हादसे में 400 से अधिक लोगों के मारे जाने की आशंका है. मध्य हुबेई प्रांत में यहां एशिया की सबसे […]

एजेंसियां, जियानली (चीन)चीन की यांगत्सी नदी में एक पोत डूबने की घटना में 26 शव निकाले गये हैं. सैकड़ों बचावकर्मी मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों में हादसे मंे जिंदा बचे लोगों को बचाने मंे जुटे हैं. हादसे में 400 से अधिक लोगों के मारे जाने की आशंका है. मध्य हुबेई प्रांत में यहां एशिया की सबसे लंबी नदी मंे 456 यात्रियों को लेकर जा रहे ‘ईस्टर्न स्टार’ क्रूज के डूबने के बाद 40 घंटे से अधिक समय बीत चुका है और लोगों के जिंदा होने की आशाएं क्षीण होती जा रही हैं.सरकारी ‘सीसीटीवी’ ने खबर दी कि खोज अभियान में तीन हजार से अधिक बचावकर्मी और 110 खोजी पोत लगाये गये हैं, लेकिन खराब मौसम से अभियान पर बुरा असर पड़ रहा है. हेलीकॉप्टरों को भी घटनास्थल पर भेजा गया है. डूबे पोत के आसपास 200 से अधिक गोताखोर जीवित बचे लोगों को ढूंढ़ने में लगे हैं. इस बीच, लापता लोगों के कई नाराज रिश्तेदारों की शंघाई मंे अधिकारियों से ज्यादा सूचनाएं मांगने और नदी के तट पर हादसास्थल पर ले जाने को लेकर झड़प हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें