रुपये लेने का रसीद तक नहीं दियाबातचीत का वीडियो क्लिप तैयार रांची: अल्बर्ट एक्का चौक के समीप मंगलवार की शाम ट्रैफिक पुलिस ने बाइक में नंबर प्लेट नहीं होने के कारण रवि कुमार से जबरन 700 रुपये वसूल लिये. रुपये लेने के बाद कोई रसीद तक नहीं दिया है. रवि कुमार ने रुपये मांगने से संबंधित वीडियो क्लिप भी तैयार किया है. वीडियो क्लिप ट्रैफिक एसपी कार्तिक एस को भेजा गया है. मामले में ट्रैफिक एसपी का कहना है वीडियो स्पष्ट नहीं है. इसलिए वीडियो क्लिप तैयार करने वाले युवक का बयान लेकर जांच के बाद मामले में कार्रवाई की जायेगी. रवि कुमार ने बताया मैं अपने भाई राजन सिंह के दोस्त की बाइक लेकर अल्बर्ट एक्का चौक शॉपिंग करने गया था. बाइक दहेज के रूप रविवार को मिली है. इस वजह से बाइक में स्थायी नंबर होने के बजाय अस्थायी नंबर था. मैं बाइक सड़क के किनारे लगा रखा था. लेकिन ट्रैफिक पुलिस ने बाइक जब्त कर ली. इसके बाद छोड़ने के नाम पर मुझसे दो हजार मांगी गयी. जब मैंने रुपये देने में असमर्थता जताया, तब मुझसे लालपुर थाना चलने को कहा गया. कुछ देर बाद मुझसे बाइक छोड़ने के लिए एक हजार मांगे गये. बाद में मुझसे 700 रुपये लेकर बाइक छोड़ गया.
BREAKING NEWS
ट्रैफिक वालों ने बाइक चालक से जबरन वसूले 700 रुपये
रुपये लेने का रसीद तक नहीं दियाबातचीत का वीडियो क्लिप तैयार रांची: अल्बर्ट एक्का चौक के समीप मंगलवार की शाम ट्रैफिक पुलिस ने बाइक में नंबर प्लेट नहीं होने के कारण रवि कुमार से जबरन 700 रुपये वसूल लिये. रुपये लेने के बाद कोई रसीद तक नहीं दिया है. रवि कुमार ने रुपये मांगने से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement