15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रमायुक्त के समक्ष यूनियन ने रखी मांग

रांची : हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन के 11 सूत्री मांग पत्र के संबंध में मंगलवार को क्षेत्रीय श्रमायुक्त जीएस दोराई के कार्यालय में त्रिपक्षीय वार्ता हुई. वार्ता में कर्मचारियों को लंबे समय से बकाया राशि का भुगतान करने, स्टोर किपरों की वरीयता विसंगति दूर करने, गैर तकनीकी सुपरवाइजरों की प्रोन्नति वर्ष चार वर्ष करने, एलटीए […]

रांची : हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन के 11 सूत्री मांग पत्र के संबंध में मंगलवार को क्षेत्रीय श्रमायुक्त जीएस दोराई के कार्यालय में त्रिपक्षीय वार्ता हुई. वार्ता में कर्मचारियों को लंबे समय से बकाया राशि का भुगतान करने, स्टोर किपरों की वरीयता विसंगति दूर करने, गैर तकनीकी सुपरवाइजरों की प्रोन्नति वर्ष चार वर्ष करने, एलटीए का भुगतान करने, सेवानिवृत्त कर्मियों को जब तक बकाया का भुगतान नहीं होता है तब तक नार्मल रेंट से राशि लेने, लंबे समय से क्रेन ऑपरेटर के रूप में काम करने वाले ठेका कामगारों को जिनके पास आइटीआइ या एचटीआइ सर्टिफिकेट नहीं है उन्हें काम और योग्यता के आधार पर सर्टिफिकेट देकर स्थायी करने की प्रक्रिया चालू करने पर चर्चा हुई. वार्ता में एचइसी प्रबंधन की ओर से कहा गया कि जल्द ही सभी मांगों पर विचार किया जायेगा. वार्ता में एचइसी प्रबंधन की ओर से दीपक दूबे व प्रशांत कुमार, वहीं यूनियन की ओर से राणा संग्राम सिंह, लीलाधर सिंह, बीएन पाठक, आफताब आलम, गिरीश चौहान, आरपी गुप्ता, विजय सोनी उपस्थित थे. अगली बैठक 15 जुलाई को होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें