विकास के मुद्दे पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक05 बरही01 में- बैठक में जयंत सिन्हा व भाजपा कार्यकर्ताबरही. हजारीबाग के सांसद सह केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा शुक्रवार को बरही पहुंचे़ भाजपा कार्यकताओं ने बरही चौक पर उनका स्वागत किया़ उन्हांेने बरही एनएच आइबी में स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ विकास के मुद्दे पर बैठक की. कार्यकर्ताओं ने उन्हें 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा़ मांग पत्र में बरही हजारीबाग एनएच 33 फोर लेन का पुन: निर्माण, बरही में चेक क्लियरेंस हाउस, एलपीजी गैस आपूर्ति का कोटा बढ़ाने, बरही चौक का सुंदरीकरण, जर्जर बिजली तार को बदलने, चौक से एक किमी चारों रोड पर अंडर ग्राउंड वायरिग, अग्निशामक वाहन की व्यवस्था, अनुमंडलीय अस्पताल में पांच डॉक्टर की नियुक्ति, निर्माणाधीन जलापूर्ति योजना शीघ्र पूरा करने, बीएसएनएल मोबाइल नेटवर्क की समस्या को दूर करने व स्थगित रिलायंस अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट परियोजना को फिर से बरही लाने की मांग की गई. केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने कार्यकताओं को आश्वासन दिया कि वे उपरोक्त मांगों को शीघ्र पूरा करने के लिए उचित कार्रवाई करेंगे़ उन्होंने कहा कि लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करायेंगे. कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि वे मोदी सरकार द्वारा देश हित में किये जा रहे कायार्ें से लोगों को अवगत कराने का काम करें़ बैठक में अंबिका सिंह, संजीव कतरियार, गणेश यादव, महाबीर साहू, हरी गुप्ता, शैलेंद्र कुमार, जिप सदस्य अर्जुन साव, रामचंद्र कुशवाह, तोमन पांडेय, बंधन यादव, प्रभु दास, गोविंद राम, रितेश गुप्ता, मो वारिस अंसारी, मनोज कुमार पांडेय, रितेश गुप्ता, मोतीलाल चौधरी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे़
BREAKING NEWS
लीड…लंबित योजनाओं को शीघ्र पूरा कराऊंगा : जयंत सिन्हा
विकास के मुद्दे पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक05 बरही01 में- बैठक में जयंत सिन्हा व भाजपा कार्यकर्ताबरही. हजारीबाग के सांसद सह केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा शुक्रवार को बरही पहुंचे़ भाजपा कार्यकताओं ने बरही चौक पर उनका स्वागत किया़ उन्हांेने बरही एनएच आइबी में स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ विकास के मुद्दे पर बैठक की. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement