29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेनों में रहते हैं चूहे और तिलचट्टे : चेंबर

रांची. फेडरेशन चेंबर ने मंडल रेल प्रबंधक दीपक कश्यप से मुलाकात कर यात्रियों की परेशानी से उन्हें अवगत कराया. चेंबर महासचिव पवन शर्मा ने कहा कि ट्रेनों की बोगियों को देख कर लगता है कि अन्य राज्यों से रिजेक्ट बोगियों को दक्षिण-पूर्व रेलवे की ट्रेनों में जोड़ दिया जाता है. महत्वपूर्ण ट्रेनों में बिस्तर साफ-सुथरे […]

रांची. फेडरेशन चेंबर ने मंडल रेल प्रबंधक दीपक कश्यप से मुलाकात कर यात्रियों की परेशानी से उन्हें अवगत कराया. चेंबर महासचिव पवन शर्मा ने कहा कि ट्रेनों की बोगियों को देख कर लगता है कि अन्य राज्यों से रिजेक्ट बोगियों को दक्षिण-पूर्व रेलवे की ट्रेनों में जोड़ दिया जाता है. महत्वपूर्ण ट्रेनों में बिस्तर साफ-सुथरे नहीं होते और ना ही शौचालय साफ होते हैं. रांची से खुलनेवाली हटिया-पुणे एक्सप्रेस, हटिया-एलटीटी, हटिया-पुरी एक्सप्रेस, तपस्विनी एक्सप्रेस की एसी टू-थ्री श्रेणी में चूहे और तिलचट्टे हमेशा देखे जा सकते हैं. उन्होंने स्टेशन काउंटर पर कार्यरत कर्मचारियों की कार्यशैली की शिकायत की और इसमें सुधार का आग्रह किया. भीषण गरमी में भी स्टेशनों पर पेयजल की समस्या बरकरार है. प्रतिनिधिमंडल ने रांची, हटिया स्टेशन, डाकघर, हाइकोर्ट सहित रेलवे आरक्षण काउंटरों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की भी मांग की. डीआरएम दीपक कश्यप ने कहा कि भारतीय रेलवे द्वारा 26 मई से नौ जून तक चलाये जा रहे उपभोक्ता पखवाड़े के अंतर्गत वे हर ट्रेन की बोगियों का निरीक्षण कर यात्री सुविधाओं का जायजा ले रहे हैं. उन समस्याओं का निराकरण भी किया जा रहा है. उन्होंने नयी ट्रेनों की मांगों और सुझावों पर रेल मंत्रालय के साथ वार्ता की बात कही. प्रतिनिधिमंडल में चेंबर उपाध्यक्ष कुणाल अजमानी, कोषाध्यक्ष रंजीत गाड़ोदिया, कार्यकारिणी सदस्य काशी कनोई, रेलवे उप समिति चेयरमैन मुकुल तनेजा, सदस्य रवि भट्ट और अरुण जोशी सहित अन्य सम्मिलित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें