18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अल्ट्राटेक सीमेंट और झारखंड सरकार के बीच एमओयू

तसवीर कौशिक की हैवरीय संवाददातारांची. अल्ट्राटेक सीमेंट और झारखंड सरकार के बीच मंगलवार को एमओयू पर हस्ताक्षर हो गये हैं. एक वर्ष के लिए एमओयू हुआ है. उद्योग निदेशक के कक्ष में राज्य सरकार की ओर से उद्योग निदेशक के रवि कुमार और अल्ट्राटेक सीमेंट के एवीपी सचिन मित्तल ने हस्ताक्षर किये. अल्ट्राटेक 1700 करोड़ […]

तसवीर कौशिक की हैवरीय संवाददातारांची. अल्ट्राटेक सीमेंट और झारखंड सरकार के बीच मंगलवार को एमओयू पर हस्ताक्षर हो गये हैं. एक वर्ष के लिए एमओयू हुआ है. उद्योग निदेशक के कक्ष में राज्य सरकार की ओर से उद्योग निदेशक के रवि कुमार और अल्ट्राटेक सीमेंट के एवीपी सचिन मित्तल ने हस्ताक्षर किये. अल्ट्राटेक 1700 करोड़ की लागत से प. सिंहभूम जिले में सीमेंट प्लांट और 40 मेगावाट का कैप्टिव पावर प्लांट लगायेगा. सीमेंट प्लांट की क्षमता पांच हजार टन प्रति दिन की होगी. कंपनी द्वारा कहा गया कि माइंस मिलने के 48 माह के अंदर प्लांट की स्थापना कर ली जायेगी. उद्योग निदेशक के रवि कुमार ने बताया कि 500 लोगों को प्रत्यक्ष रूप से नौकरी मिलेगी. इसके अलावा अप्रत्यक्ष रूप से हजारों लोगों को नौकरी मिलेगी. राज्य सरकार को राजस्व का भी फायदा होगा. सरकार चाहती है कि उद्योग लगे. इन्हें माइंस व प्लांट के लिए लगभग 300 एकड़ जमीन की जरूरत होगी. कंपनी लोगों से बात कर जमीन लेगी. कंपनी द्वारा गया है कि सीएसआर के तहत आइटीआइ, स्कील डेवलपमेंट, पॉलिटेक्निक आदि का संचालन कंपनी करेगी. सरकार ने एक वर्ष के लिए एमओयू किया है. एक वर्ष बाद डीपीआर बनाने के बाद सेकेंड स्टेज का एमओयू किया जायेगा. एक साल के अंदर कंपनी को डीपीआर जमा करने का निर्देश दिया गया है. मौके पर कंपनी के जीएम मो. रजा खान व उद्योग विभाग के डीपी विद्यार्थी व राजेंद्र कुमार उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें