महुआडांड़ के कुरूंद घाटी में 30 मई को बराती वाहन से की थी लूटपाटजेएलटी के नाम पर लेवी वसूलते थेफोटो 02 लेट 05 गिरफ्तार आरोपी व जानकारी देते एसपी.प्रतिनिधि, लातेहार30 मई को महुआडांड़ में हुई सड़क लूट कांड का उदभेदन कर लिया गया है. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. यह जानकारी एसपी अजय लिंडा ने मंगलवार को अपने कार्यालय वेश्म में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी. एसपी ने बताया कि मामले के आरोपी केश्वर लोहरा, सुधीर कुजूर तथा रंजीत उरांव ने सेना की वरदी में लूट कांड को अंजाम दिया था. राइफल का भय दिखा कर महुआडांड़-नेतरहाट राजमार्ग से गुजर रहे एक बराती वाहन को रोक कर बरातियों से 50 हजार रुपये नकद व दो एटीएम कार्ड लूट लिया था. उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर लूट में शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. आरोपी केश्वर ने लूट का 13 हजार रुपये जमीन में गाड़ दिया था. आरोपियों ने कुरूंद जंगल में एक ठिकाने पर तीन एयर गन तथा दो बैग में आधा दर्जन सेना की वरदी छिपा कर रखा था. सुधीर कुजूर के पास से 29 हजार रुपये नकद, दो एटीएम कार्ड तथा रंजीत उरांव के पास से 8850 रुपये नकद एवं घटना में प्रयुक्त दो मोबाइल फोन बरामद किया गया. उक्त तीनों ने अपना जुर्म कबूल किया है. केश्वर लोहरा व सुधीर कुजूर महुआडांड़ के कुरूंद ग्राम के रहनेवाले हैं, जबकि रंजीत उरांव उर्फ उत्तम टाइगर ग्राम अंकुरी, थाना विशुनपुर (गुमला) का रहनेवाला है. उक्त तीनों ने उग्रवादी संगठन जेएलटी के नाम पर लेवी व रंगदारी वसूलने की बात भी स्वीकार की है.
BREAKING NEWS
तीन सड़क लुटेरे गिरफ्तार
महुआडांड़ के कुरूंद घाटी में 30 मई को बराती वाहन से की थी लूटपाटजेएलटी के नाम पर लेवी वसूलते थेफोटो 02 लेट 05 गिरफ्तार आरोपी व जानकारी देते एसपी.प्रतिनिधि, लातेहार30 मई को महुआडांड़ में हुई सड़क लूट कांड का उदभेदन कर लिया गया है. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement