18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऐसा हो दुल्हन का मेकअप किट

फोटो सुनील की होगी, अन्यथा नेट से ले संवाददातारांची.शादियों का सीजन में तरह तरह की बातों का ध्यान रखना होता है. दुल्हन अपने मेकअप किट को लेकर परेशान रहती है. इस किट में क्या क्या होना चाहिए. कभी कभी तो मेकअप किट में बेमतलब की चीजें रखा जाती हैं और जरूरत की चीजों के लिए […]

फोटो सुनील की होगी, अन्यथा नेट से ले संवाददातारांची.शादियों का सीजन में तरह तरह की बातों का ध्यान रखना होता है. दुल्हन अपने मेकअप किट को लेकर परेशान रहती है. इस किट में क्या क्या होना चाहिए. कभी कभी तो मेकअप किट में बेमतलब की चीजें रखा जाती हैं और जरूरत की चीजों के लिए जगह कम पड़ने लगती है. मेकअप बॉक्स में समिति चीजें हों. मेकअप के सामान के अलावा अन्य कॉस्मेटिक्स के लिए अलग से किट बनाये. स्कीन प्रोडक्ट किट : त्वचा के लिए जरूरी है क्लिंजिंग, टोनिंग मॉश्चराइजिंग, डे क्रीम, नाइट क्रीम, स्क्रब, बॉडी बॉश आदि. इन पूरे सेट का एक अलग से किट बनाये, जिसमें ये सारी चीजें एक साथ आप कैरी कर सके. इसी में कॉटन और पेपर सोप भी रखें. मेकअप किट : मेकअप किट में अपना मेकअप बेस रखें. स्कीन सिरम, कांसीलर मेकअप बेस, फाउंडेशन, कांमपैक्ट, ब्लशर, मास्टर ब्लसर को किट के डाउन फ्लोर में रखें. ब्लसर को अक्सर महिलाएं व युवतियां इग्नोर करती है लेकिन इसके बीना मेकअप अधूरा है. आई मेकअप को वन साइड व लीप मेकअप को किट के अलग अलग साइड रखें. आई मेकअप के लिए आपके किट में आई शौडो, आइब्रो पेंसिंल, काजल, आइलाइनर, कलर आइलाइनर रखें. वहीं लीप मेकअप के लिए लीप लाइनर, लिपस्टिक लीप ग्लोस, लीप बाम, लीप जेल रखें. इन सबके रहने कभी भी किसी भी समय आप चंद मिनटों में मेकअप कर सकती हैं.ये भी करें कैरी अपने मेकअप किट के एक कार्नर में अलग अलग छोटे-छोटे डब्बों में सेफ्टी पिन, रबर बैंड, हेयर बैंड, हेयर पिन रखें. इसके अलावा मेकअप ब्रश व मेकअप स्पंच के कुछ कलेक्शन आप इसमें कैरी कर सकेते हैं. जो आपको तैयार होने में काफी मदद करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें