Advertisement
लालपुर थाना का घेराव, जमीन पर कब्जा करने का आरोप
झामुमो और सरना समिति के लोगों ने किया विरोध पुलिस पर आरोपी के पक्ष में काम करने का लगाया आरोप रांची : लालपुर पुलिस द्वारा वर्धमान कंपाउंड स्थित राजू मुंडा की जमीन पर एक आइपीएस के रिश्तेदार द्वार कब्जा करने का आरोप लगाया गया है. विरोध में झारखंड मुक्ति मोरचा महानगर समिति के संगठन सचिव […]
झामुमो और सरना समिति के लोगों ने किया विरोध
पुलिस पर आरोपी के पक्ष में काम करने का लगाया आरोप
रांची : लालपुर पुलिस द्वारा वर्धमान कंपाउंड स्थित राजू मुंडा की जमीन पर एक आइपीएस के रिश्तेदार द्वार कब्जा करने का आरोप लगाया गया है. विरोध में झारखंड मुक्ति मोरचा महानगर समिति के संगठन सचिव देवाशीष गायन के नेतृत्व में सरना समित की महिलाएं और पुरुष लालपुर थाना का घेराव किया.
लालपुर पुलिस द्वारा आइपीएस के रिश्तेदार के पक्ष में काम करने से वे आक्रोशित थे. सर्किल इंस्पेक्टर ललन ठाकुर ने थाना का घेराव करने वालों को समझा- बुझा कर शांत कराया. आक्रोशित लोगों को इंस्पेक्टर ने कहा कि वे विवादित जमीन से संबंधित पेपर प्रस्तुत करें, ताकि मामले में पुलिस न्यायालय में रिपोर्ट भेज सके. इंस्पेक्टर के आश्वासन के बाद थाना का घेराव समाप्त हुआ.
इंस्पेक्टर को बताया कि गया जिस जमीन पर एक आइपीएस के रिश्तेदार ने बाउंड्री वाल बना कर उस पर कब्जा जमा लिया है, वह झामुमो के कार्यकर्ता राजू मुंडा की खतियानी जमीन है. राजू मुंडा ने कहा कि जमीन पर काम करने का विरोध करने पर मुङो पुलिस की धमकी दी जाती है. जिस जमीन पर बाउंड्री कर गेट लगाया गया है, वह जमीन मेरी है, इसलिए मैंने गेट में ताला मार कर सरना झंडा गाड़ दिया था, लेकिन गत शुक्रवार की रात लालपुर पुलिस मेरे पास पहुंची. इसके बाद मेरे साथ गलत व्यवहार करते हुए बाउंड्री के गेट का ताला तोड़ खुद से ताला लगा दिया.
मामले में लालपुर थाना के प्रभारी थानेदार बिरेंद्र कुमार का कहना है कि पुलिस घटना स्थल पर विधि- व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने पर पहुंची थी, न किसी आइपीएस के रिश्तेदार की जमीन के पक्ष में काम करने के लिए. जमीन किसकी है, इसके बारे अंचलाधिकारी से रिपोर्ट ली जायेगी. इसके बाद पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement