Advertisement
झामुमो भी देगा प्रत्याशी
बिहार में विधानसभा परिषद व विधानसभा चुनाव भी लड़ेगा झामुमो रांची : झारखंड में राज्यसभा की एक सीट के लिए हो रहे उप चुनाव में झामुमो भी अपना प्रत्याशी देगा. प्रत्याशी की घोषणा 21 जून को की जायेगी. प्रत्याशी पर सहमति बनाने के लिए झामुमो सभी विपक्षी दलों के साथ बात करेगा. झामुमो बिहार में […]
बिहार में विधानसभा परिषद व विधानसभा चुनाव भी लड़ेगा झामुमो
रांची : झारखंड में राज्यसभा की एक सीट के लिए हो रहे उप चुनाव में झामुमो भी अपना प्रत्याशी देगा. प्रत्याशी की घोषणा 21 जून को की जायेगी. प्रत्याशी पर सहमति बनाने के लिए झामुमो सभी विपक्षी दलों के साथ बात करेगा.
झामुमो बिहार में होने वाले विधान परिषद और विधानसभा चुनाव भी लड़ेगा. विधान परिषद की मुंगेर सीट पर दिलीप तुरी और पूर्णिया सीट पर मंजू मुमरू पार्टी के प्रत्याशी होंगे. विधानसभा चुनाव पर सीटों और प्रत्याशी का निर्णय लेने लिए एक जुलाई को विधायक दल की बैठक पुन: होगी. शनिवार को पार्टी अध्यक्ष शिबू सोरेन के मोरहाबादी स्थित आवास पर हुई विधायकों व सांसदों की बैठक में यह निर्णय लिया गया. पार्टी महासचिव विनोद पांडेय ने बैठक में लिये गये निर्णयों की जानकारी पत्रकारों को दी. उन्होंने बताया कि राज्यसभा चुनाव में प्रत्याशी सभी विपक्षी दलों की सहमति से दिया जायेगा. झामुमो रविवार तक प्रत्याशी घोषणा कर देगा.
बैठक में पार्टी अध्यक्ष शिबू सोन, कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन सहित 13 विधायक और सांसद विजय हांसदा भी शामिल हुए.
सरकार के खिलाफ आंदोलन की घोषणा एक को
झामुमो एक जुलाई को सरकार के खिलाफ आंदोलन की घोषणा करेगा. महासचिव श्री पांडेय ने बताया कि राज्य में रघुवर सरकार के छह माह हो गये हैं, लेकिन जनता की बुनियादी जरूरतें पूरी नहीं हुई हैं.
मुख्यमंत्री ने जो भी घोषणाएं की हैं, वे धरातल पर नहीं उतर रही हैं. स्थानीय नीति नहीं बनी. कानून व्यवस्था की स्थिति खराब है. लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है.
इन सब मुद्दों पर एक जुलाई को बुलायी गयी विधायक दल की बैठक में चर्चा होगी और आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जायेगी.
उन्होंने कहा कि जब तक स्थानीय व रोजगार नीति नहीं बनती है, तब तक शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि एक जुलाई को होने वाली बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव पर अंतिम निर्णय लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement