Advertisement
स्वास्थ्य विभाग के योगाभ्यास शिविर में पहुंचे सिर्फ दो मंत्री
रांची : झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को आइएएस क्लब में सांसद और विधायकों के लिए योग अभ्यास शिविर का आयोजन किया गया. इसमें स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, जल संसाधान व पेयजल स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी, विधायक राज सिन्हा को छोड़ कर एक भी सांसद और विधायक नहीं शामिल हुए. व्यस्तता […]
रांची : झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को आइएएस क्लब में सांसद और विधायकों के लिए योग अभ्यास शिविर का आयोजन किया गया.
इसमें स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, जल संसाधान व पेयजल स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी, विधायक राज सिन्हा को छोड़ कर एक भी सांसद और विधायक नहीं शामिल हुए. व्यस्तता की वजह से मुख्यमंत्री भी योगाभ्यास शिविर में शामिल नहीं हो सके. हालांकि कई आइएएस ने योगाभ्यास किया.
पथ निर्माण सचिव राजबाला वर्मा, कार्मिक सचिव संतोष सत्पथी, ग्रामीण विकास सचिव एनएन सिन्हा, स्वास्थ्य सचिव के विद्यासागर, बैंक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक जीके सिन्हा समेत कई लोग मौजूद थे. स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी
वृक्षासन के दौरान बार-बार अपना संतुलन खो रहे थे.
सत्यानंद योग मिशन के अध्यक्ष स्वामी मुक्तरथ, पतंजलि योग पीठ और भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के संजय कुमार, आर्ट ऑफ लिविंग के पीएन सिंह ने शिविर में योग की क्रियाएं बतायी. 33 मिनट तक चले योगाभ्यास की शुरुआत प्रार्थना से हुई. इसके बाद कई प्रकार के आसन कराये गये. शांति पाठ के बाद योगाभ्यास शिविर संपन्न हुआ.इसमें भी सभी ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.
योग जीवन का हिस्सा : रामचंद्र
स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि योग जीवन का जरूरी हिस्सा है. इसे नियमित करने से मन को शांत और प्रसन्न रखा जा सकता है. उन्होंने कहा कि व्यस्तता की वजह से मुख्यमंत्री रघुवर दास कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके.
योग से रहेंगे निरोग : चंद्रप्रकाश
जल संसाधन और पेयजल स्वच्छता मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि योग विद्या वर्षो पुरानी है. योग करने से लोग निरोग रहेंगे. इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार 21 जून को योग दिवस मना रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement