18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से ही चलेंगी बसें

रांची: स्कूल बसों की रफ्तार 25 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक न रहे. जब बच्चे स्कूल बस में बैठ जायें, तब स्कूल बस खुले. ताकि किसी प्रकार की घटना नहीं हो. यही नहीं प्रत्येक बस में एक जिम्मेदार व्यक्ति की प्रतिनियुक्त करें, जो सभी ठहराव पर बच्चों के उतरने एवं चढ़ने के समय सतर्कता बरतें. […]

रांची: स्कूल बसों की रफ्तार 25 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक न रहे. जब बच्चे स्कूल बस में बैठ जायें, तब स्कूल बस खुले. ताकि किसी प्रकार की घटना नहीं हो. यही नहीं प्रत्येक बस में एक जिम्मेदार व्यक्ति की प्रतिनियुक्त करें, जो सभी ठहराव पर बच्चों के उतरने एवं चढ़ने के समय सतर्कता बरतें. जिला परिवहन पदाधिकारी नागेंद्र पासवान ने स्कूल प्रबंधनों के लिए एक प्रस्ताव तैयार किया है, जिसमे उक्त बातों का जिक्र किया गया है.

जल्द ही इसके आधार पर राजधानी के सभी स्कूल प्रबंधनों को नोटिस भी जारी किया जायेगा. श्री पासवान ने अब तक की गयी स्कूल बसों की जांच की रिपोर्ट व स्कूल बसों के लिए कई सुझाव बना कर झारखंड शिक्षा न्यायाधिकरण (जेट) को भेजा, जिसे जेट ने भी अपनी सहमति दे दी है.

जेट को भेजे गये प्रस्ताव में कहा गया है कि प्रत्येक बस में सीट के नीचे स्कूल बैग रखने की व्यवस्था की जाये, स्कूल के प्राचार्य प्रत्येक माह बसों का भौतिक निरीक्षण करें. साथ ही प्राचार्य यह भी सुनिश्चित करेंगे कि बसों का परिचालन वैसे चालकों के हाथों में दें जिन्हें पीएसवी बस चलाने के लिए लाइसेंस मिला हो. बिना दस्तावेज के बसों का परिचालन न करें.
कई बसों में पायी गयीं खामियां, बिना परमिट के भी चल रहे थे
स्कूलों में जाकर जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा की गयी बसों की जांच के दौरान बसों में खामियां पायी गयी थीं. उन्होंने पाया था कि बिना परमिट के ही कई बसों का परिचालन किया जा रहा है. कई बसों की खिड़की में रॉड गायब मिले. कुछ बसों में सुरक्षा मानकों का भी उल्लंघन पाया गया.
जिन पुरानी बसों को हटाने का आदेश दिया गया है
डीपीएस सेल: जेएच08ए-6300
सेक्रेड हार्ट: बीआर-14पी-4343,जेएच01क्यू-1427,जेएच-01क्यू-1527,बीआर-14पी-8016.
संत फ्रांसिस स्कूल: बीआर-14पी-1106.
संत थॉमस स्कूल: बीआर 16पी-1730,बीआर21पी-4011,डब्ल्यूबी19-6365.
ब्रिजफोर्ड स्कूल तुपुदाना: बीआर14पी-6115, जेएच07ए-5707.
संत जेवियर्स स्कूल डोरंडा: बीआर14-0738,बीआर14पी-2014,बीइएन-9225,बीपीएन-8579,बीआर14पी-0193,बीआर14पी-1008.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें