ओरमांझी: आरटीसी कॉलेज दड़दाग स्थित विवेकानंद सभागार में बुधवार को पड़ोस युवा संसद सह योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ नेहरू युवा केंद्र रांची के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम का उदघाटन सांसद रामटहल चौधरी ने किया. उन्होंने कहा कि योग से मन स्थिर रहता है. मन के साथ तन भी स्वस्थ रहता है. प्राचार्य डॉ पारसनाथ महतो ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला और छात्र-छात्रओं को योग करने का तरीका भी बताया.
कहा कि नियमित योग करने से कई तरह की बीमारियों से बचा जा सकता है. प्रो आदित्य प्रसाद ने सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को अवगत कराया. कार्यक्रम के सफल आयोजन में हुलास नारायण साहू, इंद्रा मिश्र, ओम प्रकाश, सुरेंद्र, दिनेश व अनिल सहित अन्य की भूमिका सराहनीय रही. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजधाम साहू ने की. धन्यवाद ज्ञापन इंद्रा मिश्र ने किया़.