29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना प्राथमिकता : सीएम

एयरफोर्स के अधिकारी मिले रघुवर दास से रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सरकार युवाओं को हुनर एवं रोजगार से जोड़ कर राज्य के मानव संसाधन को विकसित करने के लिए प्रयासरत है. झारखंड में खेलों की समृद्ध पंरपरा रही है तथा यहां के युवाओं ने खेल की दुनिया में अपना परचम लहराया […]

एयरफोर्स के अधिकारी मिले रघुवर दास से
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सरकार युवाओं को हुनर एवं रोजगार से जोड़ कर राज्य के मानव संसाधन को विकसित करने के लिए प्रयासरत है. झारखंड में खेलों की समृद्ध पंरपरा रही है तथा यहां के युवाओं ने खेल की दुनिया में अपना परचम लहराया है.
उनकी सकारात्मक ऊर्जा को रोजगारोन्मुख बनाने के उद्देश्य से ऐसा प्रशिक्षण केंद्र शुरू करने के लिए प्रयासरत है, जहां युवाओं को सेना के तीनों अंगो एवं अर्धसैनिक बलों में चयन के अनुकूल बनाया जा सके. वह मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में भारतीय वायुसेना के एयर आफिसर्स कमांडर इन चीफ, सेंट्रल एयर मार्शल, केएस गिल एवं एयर कॉमोडोर पीके मोहे से वार्ता कर रहे थे.
श्री गिल ने मुख्यमंत्री को इस्टर्न एयर कमांड की गतिविधियों से अवगत कराते हुए अपेक्षा की कि राज्य में लंबे समय से अनुपयोगी पड़े वायु सेना के पुराने एयर बेस को पुनर्जीवित करने में भारतीय वायु सेना का सहयोग करें.
इसके अलावा उन्होंने झारखंड प्रदेश की आपदा प्रबंधन योजना की भी जानकारी मुख्यमंत्री को दी. मुख्यमंत्री ने भारतीय वायुसेना को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. मौके पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार एवं स्कॉर्डन लीडर श्री जैगी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें