Advertisement
पिस्तौल का भय दिखा कर 80 हजार की लूट
नामकुम : नामकुम थाना क्षेत्र के लदनापीड़ी के समीप एनएच 33 पर चार लुटेरों ने डोरंडा परासटोली निवासी मो फारूक से पिस्तौल का भय दिखा कर 80 हजार रुपये लूट लिये. इस संबंध में फारूक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. फारूक के अनुसार, वह सुबह 6:30 बजे डोरंडा स्थित अपने घर से […]
नामकुम : नामकुम थाना क्षेत्र के लदनापीड़ी के समीप एनएच 33 पर चार लुटेरों ने डोरंडा परासटोली निवासी मो फारूक से पिस्तौल का भय दिखा कर 80 हजार रुपये लूट लिये.
इस संबंध में फारूक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. फारूक के अनुसार, वह सुबह 6:30 बजे डोरंडा स्थित अपने घर से टेंपो से बुंडू खस्सी खरीदने जा रहा था. उसके पास 80 हजार रुपये थे. इसी दौरान लदनापीड़ी के पास दो बाइक पर आये चार लोगों ने उसे रोका. टेंपो रुकते ही दो लोग उसके बगल में बैठ गये, जबकि दो अगली सीट पर बैठ गये, इनमें एक टेंपो चलाने लगा.
कुछ ही दूर जाने पर साथ बैठे लोगों ने पिस्तौल का भय दिखा कर उसके पास रखे 80 हजार रुपये लूट लिये. इसके बाद चारो नामकुम की ओर भाग निकले. फारूक ने पुलिस को बताया कि इस घटना में मो गफ्फार का हाथ हो सकता है, जो रिश्ते में उसका मामा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement