Advertisement
सीएम करेंगे शिलान्यास, विस्थापित करेंगे स्वागत
आज से हटिया में विधानसभा भवन की चहारदीवारी का निर्माण शुरू होगा रांची : विधानसभा चहारदीवारी निर्माण कार्य के शुभारंभ का हटिया विस्थापित परिवार विरोध नहीं करेगा. विस्थापित परिवार द्वारा कार्यक्रम में भाग लेने वाले अतिथियों का वहां स्वागत किया जायेगा. यह आश्वासन हटिया विस्थापित परिवार की ओर से मुख्यमंत्री को दिया गया है. मुख्यमंत्री […]
आज से हटिया में विधानसभा भवन की चहारदीवारी का निर्माण शुरू होगा
रांची : विधानसभा चहारदीवारी निर्माण कार्य के शुभारंभ का हटिया विस्थापित परिवार विरोध नहीं करेगा. विस्थापित परिवार द्वारा कार्यक्रम में भाग लेने वाले अतिथियों का वहां स्वागत किया जायेगा. यह आश्वासन हटिया विस्थापित परिवार की ओर से मुख्यमंत्री को दिया गया है.
मुख्यमंत्री रघुवर दास शुक्रवार को एचइसी में नये विधानसभा की चहारदीवारी का शिलान्यास करेंगे. सुबह सात बजे पूजा-पाठ के बाद श्री दास विधिवत शिलान्यास करेंगे. एचइसी में विधानसभा निर्माण के विरोध देखते हुए मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था बहाल में कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिया है. मालूम हो कि कुछ संगठन प्रस्तावित विधानसभा निर्माण का विरोध कर रहे हैं.
विस्थापित परिवार के लोग गुरुवार देर शाम मुख्यमंत्री आवास पहुंचे.
वहां मुख्यमंत्री के साथ काफी देरी तक उनकी वार्ता हुई. विस्थापित परिवार ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी समस्याएं व मांगें रखी. सारी मांगों को सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने उनके हितों की रक्षा का आश्वासन दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि ज्यादा आबादी वाले गांवों को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाया जायेगा. रोजगार में विस्थापितों को प्राथमिकता दी जायेगी. विस्थापितों का पुनर्वास किया जायेगा. जहां पुनर्वास होगा, वहां उन्हें जमीन पर मालिकाना हक भी दिलाया जायेगा. एक सप्ताह के अंदर सारी प्रक्रियाएं पूरी कर ली जायेगी.
मुख्यमंत्री के साथ हुई वार्ता के बाद विस्थापित परिवार ने उन्हें पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया. विस्थापित परिवार के लोग भाजपा नेता संजय सेठ के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के पास गये थे. वार्ता के दौरान पंकज शाहदेव, रामा उरांव, एनुल हक, अशोक शाहदेव, महावीर सिंह, महावीर मुंडा, अनवर हुसैन, करमदेव सिंह, संतोष महतो, नेपाल बैठा सहित कुटे, लाबेद, तिरिल, भुसुर, आनी व मुड़मा के विस्थापित वहां मौजूद थे.
विरोध करेंगे : वासवी
इधर बंधु तिर्की व वासवी किड़ो के नेतृत्व में कई लोगों ने मुख्यमंत्री से वार्ता की. उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि वे शिलान्यास में जल्दबाजी न करें. पहले विस्थापितों के हित में सभी बातें तय कर ली जाये, इसके बाद शिलान्यास किया जाये और काम शुरू हो. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि वह हर विस्थापित से मिलेंगे.
विस्थापितों की एक-एक समस्या दूर होगी. उनका पुनर्वास होगा. किसी को दिक्कत नहीं होगी. जहां तक सवाल चहारदीवारी निर्माण के शुभारंभ का है, तो तय दिन व समय पर ही यह होगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि वे लोग लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रखने के लिए स्वतंत्र हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी मुद्दे को लेकर 16 जून को बैठक रखी गयी है. इसमें पुनर्वास के मुद्दे पर विचार-विमर्श किया जायेगा. बैठक में अफसरों को भी बुलाया गया है. इस बातचीत के बाद बासवी ने कहा, वह और आठ गावों के लोग निर्माण का विरोध करेंगे.
प्रशासन सतर्क धारा 144 लागू
नगड़ी अंचल अंतर्गत कुटे ग्राम में प्रस्तावित विधानसभा की चहारदीवारी के शिलान्यास के अवसर पर विधि-व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने उक्त इलाके में धारा 144 लागू कर दिया है. उपायुक्त व वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी संयुक्त आदेश के अनुसार, इस शिलान्यास कार्यक्रम का विस्थापित सघंर्ष मोरचा एवं अन्य संगठनों द्वारा विरोध किया जा सकता है.
इससे विधि-व्यवस्था भंग होने की आशंका व्यक्त की गयी है. शिलान्यास कार्यक्रम में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न नहीं हो, इसके लिए पुलिस बल, अधिकारी व पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. परिसर में अगिAशमन, एंबुलेंस, पेयजल, यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. जिला प्रशासन ने पूरे कार्यक्रम की वीडियो रिकॉर्डिग की भी व्यवस्था की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement