18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेइ के लिए छह जुलाई से सत्यापन

रांची : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से कनीय अभियंता संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2014 की प्रारंभिक परीक्षा में सफल रहे आवेदकों का सत्यापन कार्य छह जुलाई से शुरू किया जायेगा. रांची समाहरणालय के ब्लॉक-बी के कमरा संख्या- 407 व 408 में यह दो पालियों में सुबह 10 बजे से एक बजे तक व दो […]

रांची : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से कनीय अभियंता संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2014 की प्रारंभिक परीक्षा में सफल रहे आवेदकों का सत्यापन कार्य छह जुलाई से शुरू किया जायेगा.
रांची समाहरणालय के ब्लॉक-बी के कमरा संख्या- 407 व 408 में यह दो पालियों में सुबह 10 बजे से एक बजे तक व दो बजे से पांच बजे तक सत्यापन किया जायेगा. यह प्रक्रिया 16 जुलाई तक चलेगी.
आयोग ने विद्यार्थियों को निर्देश दिया है कि वे निर्धारित तिथि को समय से आधे घंटा पहले जांच स्थल पर पहुंच जायें. असैनिक अभियंत्रण व मेकेनिकल अभियंत्रण में नियुक्ति होनी है. गौरतलब है कि एक फरवरी 2015 को प्रारंभिक परीक्षा ली गयी थी. लगभग 5460 आवेदकों को सफल घोषित किया गया था. परीक्षा में गड़बड़ी व त्रुटि के मुद्दे पर हंगामा के बाद आयोग ने परीक्षाफल स्थगित कर दिया था.
साथ ही सत्यापन के बाद संशोधित रिजल्ट निकालने की बात कही थी. आयोग के अध्यक्ष सीआर सहाय ने बताया कि 6300 आवेदकों को बुलाया गया है. इस सत्यापन से अपेक्षित अभ्यर्थी नहीं मिल पायेंगे, तो अन्य आवेदकों को भी बुलाया जायेगा. प्रारंभिक परीक्षा में लगभग 14000 आवेदक शामिल हुए थे.
यदि किसी आवेदक को छह जुलाई से 16 जुलाई के बीच कोई अन्य तिथि निर्धारित करवानी हो, तो वह 30 जून तक आयोग कार्यालय में आवेदन जमा कर सकता है. इसके बाद प्राप्त आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जायेगा. आवेदक को जांच के लिए प्रवेश पत्र के साथ अन्य सभी प्रमाण पत्रों की मूल प्रति के अलावा उसका एक-एक स्व हस्ताक्षरित प्रति भी लाना अनिवार्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें