25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 से वातानुकूलित श्रेणी का टिकट पहले कटेगा

तत्काल टिकट काटने के नियम व समय में परिवर्तन प्राधिकृत रेलवे एजेंट की बुकिंग पर आधे घंटे रोक रहेगी वातानुकूलित श्रेणी का टिकट दिन के 10 बजे और गैर वातानुकूलित श्रेणी का टिकट 11 बजे से कटेगा रांची : भारतीय रेल की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए तत्काल टिकट काटने के नियम व […]

तत्काल टिकट काटने के नियम व समय में परिवर्तन
प्राधिकृत रेलवे एजेंट की बुकिंग पर आधे घंटे रोक रहेगी
वातानुकूलित श्रेणी का टिकट दिन के 10 बजे और गैर वातानुकूलित श्रेणी का टिकट 11 बजे से कटेगा
रांची : भारतीय रेल की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए तत्काल टिकट काटने के नियम व समय में परिवर्तन किया गया है. रेलवे के अधिकारियों का मानना है कि इस नये नियम से यात्रियों को काफी फायदा होगा. वर्तमान में तत्काल तत्काल टिकट की बुकिंग दिन के 10 बजे से शुरू होती है.
अब 15 जून से वातानुकूलित एवं गैर वातानुकूलित श्रेणियों के लिए टिकट की बुकिंग अलग-अलग समय से शुरू होगी. वातनुकूलित श्रेणी के तत्काल टिकटों के लिए बुकिंग दिन के 10 बजे से शुरू होगी. वहीं, गैर वातानुकूलित श्रेणी के तत्काल टिकट का आरक्षण दिन के 11 बजे से शुरू होगा.
पुराने सभी नियमों में बदलाव लाते हुए अब सभी तरह के प्राधिकृत रेलवे एजेंट के लिए सुबह आठ से साढ़े आठ बजे तक सामान्य बुकिंग पर रोक लगेगी. इसी तरह वातानुकूलित तत्काल टिकटों के लिए दिन के 10 से 10.30 बजे तक व गैर वातानुकूलित तत्काल टिकटों के लिए दिन के 11 से 11.30 बजे तक रोक रहेगी.
उम्मीद की जा रही है कि अब दोनों श्रेणियों के यात्रियों को टिकट लेने में काफी सुविधा होगी और पहले की तुलना में टिकट भी आसानी से उपलब्ध होगा. इस संबंध में रेलवे बोर्ड की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है.
व्यक्तिगत आइडी पर ले सकेंगे तत्काल टिकट
दलाल अब तत्काल टिकट व्यक्तिगत आइडी पर ले सकेंगे, क्योंकि व्यक्तिगत आइडी पर कोई रोक नहीं है. इसका वे फायदा उठायेंगे. व्यक्तिगत आइडी के नियम में भी बदलाव किये जाने के बाद ही आम लोगों को अथवा काउंटर में लाइन में लगे उपभोक्ताओं को इसका फायदा होगा, ऐसा जानकारों का मानना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें