18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीमा व पेंशन योजना में रुचि नहीं ले रहे हैं बैंक

रांची: जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव व बीमा योजना के नोडल अफसर सुखदेव सिंह ने कहा है कि रांची जिले में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना की प्रगति संतोषजनक नहीं है. प्रगति रिपोर्ट देख कर लगता है कि जिले के बैंक प्रबंधक इस योजना में रुचि […]

रांची: जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव व बीमा योजना के नोडल अफसर सुखदेव सिंह ने कहा है कि रांची जिले में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना की प्रगति संतोषजनक नहीं है. प्रगति रिपोर्ट देख कर लगता है कि जिले के बैंक प्रबंधक इस योजना में रुचि नहीं ले रहे हैं.
रांची जिले के हर खाताधारी को अबत तक कम से कम एक सुरक्षा बीमा योजना से अवश्य जोड़ा जाना चाहिए था, लेकिन जिले में मात्र एक लाख अठासी हजार लोगों को ही इन योजनाओं से जोड़ा जा सका है. उन्होंने सभी बैंकों से सभी खाताधारकों को योजनाओं से जोड़ने के लिए रणनीति बना कर 30 जून तक दस लाख खाताधारकों को जोड़ने, 31 जुलाई तक कुल बीस लाख तथा 31 अगस्त तक शत प्रतिशत खाताधारकों को बीमा से जोड़ने का लक्ष्य दिया. श्री सिंह बुधवार को रांची समाहरणालय में योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे.
प्रधान सचिव श्री सिंह ने निर्देश दिया है कि जो भी खाताधारी बैंक पहुंचते हैं, उनका पंजीकरण अवश्य कराया जाये. इस बीमा योजना से एपीएल एवं बीपीएल सभी को जोड़े जाने का निर्देश गया है. जिला प्रशासन को सभी मनरेगा मजदूर, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका एवं खाताधारकों को बीमा योजना से जोड़ने की पहल करने का निर्देश दिया गया है.

सुखदेव सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में उपायुक्त मनोज कुमार, उप विकास आयुक्त बिरेंद्र कुमार सिंह व जिले के अन्य वरीय अधिकारियों सहित सभी बैंकों के पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें