Advertisement
नक्सली महेंद्र मैक्लुस्कीगंज से गिरफ्तार
रांची/मैक्लुस्कीगंज : बारुदी सुरंग बिछा कर मैक्लुस्कीगंज पुलिस को उड़ाने की साजिश में शामिल रहे भाकपा माओवादी के नक्सली महेंद्र यादव को मैक्लुस्कीगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया. खलारी डीएसपी प्रमोद केशरी के नेतृत्व में सोमवार को महेंद्र यादव को मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के दुल्ली से गिरफ्तार किया गया. वह उसी […]
रांची/मैक्लुस्कीगंज : बारुदी सुरंग बिछा कर मैक्लुस्कीगंज पुलिस को उड़ाने की साजिश में शामिल रहे भाकपा माओवादी के नक्सली महेंद्र यादव को मैक्लुस्कीगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया. खलारी डीएसपी प्रमोद केशरी के नेतृत्व में सोमवार को महेंद्र यादव को मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के दुल्ली से गिरफ्तार किया गया.
वह उसी गांव का रहनेवाला है. उसके पास से पुलिस ने तीन मोबाइल फोन और एक भाकपा माओवादी का परचा बरामद किया है. इस संबंध में मैक्लुस्कीगंज के थानेदार मुकेश कुमार ने बताया कि महेंद्र पुलिस को उड़ाने के लिए पिछले कई दिनों से रेकी कर रहा था.
पुलिस को जब इसकी जानकारी मिली तब खलारी डीएसपी ने एक टीम गठित किया. टीम में खलारी, मैक्लुस्कीगंज पुलिस के अलावे एसएसबी 49वीं वाहिनी के सशस्त्र जवानों को शामिल किया गया, जिसके बाद महेंद्र के घर में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में महेंद्र ने स्वीकार किया है कि वह माओवादी का जोनल कमांडर रवींद्र गंझू और मुनेश्वर गंझू के दस्ते में रह कर काम कर चुका है. उसके खिलाफ कांड संख्या 18/15 धारा 384 एवं 17 सीएलए एक्ट के तहत मामला पहले से दर्ज है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement