रांची: उपायुक्त विनय कुमार चौबे ने कहा है कि दुर्गा पूजा के दौरान लोगों की सुविधा के लिए 24 घंटे सिटी बसें चलायी जायेंगी. इसके लिए पर्यटन विभाग से अनुरोध किया जायेगा. शहर में एक कंट्रोल रूम बनाया जायेगा. जहां पूजा के दौरान 24 घंटे बिजली विभाग व नगर निगम के कर्मचारी, मजिस्ट्रेट और पुलिस बल के जवान तैनात रहेंगे. असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने के लिए सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. जिला प्रशासन द्वारा भी कुछ चुनिंदा जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. शनिवार को समाहरणालय में आयोजित शांति समिति की बैठक में उक्त निर्णय लिये गये. इसकी अध्यक्षता उपायुक्त विनय कुमार चौबे ने की.
बैठक में एसएसपी साकेत कुमार सिंह, एसडीओ अमित कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर धर्मेद्र पांडेय, सिटी एसपी मनोज रतन चौथे, ट्रैफिक एसपी राजीव रंजन, सिविल सजर्न डीके सिंह व अन्य उपस्थित थे.
बैठक में निर्णय लिया गया कि अवैध शराब के विरुद्ध जिले में अभियान चलाया जायेगा. उत्पाद विभाग को छापामारी के लिए पुलिस बल उपलब्ध कराये जायेंगे. शांति समिति के सदस्य डॉ अजीत कुमार सहाय ने पूजा पंडालों में अधिक संख्या में महिला पुलिस की प्रतिनियुक्ति की मांग की. उमर भाई ने बकरीद को देखते हुए मुसलिम बहुल इलाकों में साफ-सफाई कराने का अनुरोध किया. विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि विभाग के पास पर्याप्त ट्रांसफॉर्मर हैं. पूजा के समय 24 घंटे विद्युत विभाग का टेलीफोन नंबर 3041111 चालू रहेगा. बैठक में रामधन वर्मन, हीरा लाल साहू, उदय शंकर ओझा, जय सिंह यादव, चंचल चटर्जी ने भी अपने विचार रखे.