Advertisement
झारखंड कंबाइंड : शहर के अश्विनी को मिला पांचवां रैंक
रांची : झारखंड के इंजीनियरिंग, मेडिकल, कृषि, पशुपालन और होमियोपैथिक कॉलेजों में सत्र 2015-16 में दाखिले को लेकर ली गयी प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिये गये हैं. इंजीनियरिंग समूह के लिए ली गयी फिजिक्स-केमिस्ट्री-मैथ्स (पीसीएम) परीक्षा में अरुण कुमार 132.75 अंक लाकर संयुक्त मेधा सूची में पहले रैंक होल्डर बने हैं. दूसरा रैंक […]
रांची : झारखंड के इंजीनियरिंग, मेडिकल, कृषि, पशुपालन और होमियोपैथिक कॉलेजों में सत्र 2015-16 में दाखिले को लेकर ली गयी प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिये गये हैं. इंजीनियरिंग समूह के लिए ली गयी फिजिक्स-केमिस्ट्री-मैथ्स (पीसीएम) परीक्षा में अरुण कुमार 132.75 अंक लाकर संयुक्त मेधा सूची में पहले रैंक होल्डर बने हैं. दूसरा रैंक ज्योति रानी सहाय को मिला है. ज्योति को कुल 150 अंकों में से 131.25 अंक प्राप्त हुए हैं. पीसीएम ग्रुप में तीसरा टॉपर के उत्कर्ष प्रभाकर है, जिसे 130.25 प्रतिशत अंक मिला है.
वहीं जमशेदपुर के छात्र शुभम दूबे राज्य में चौथे स्थान पर रहे हैं. जमशेदपुर के अश्विनी कुमार एम को स्टेट में पांचवां व राहुल दास को छठा रैंक मिला है. वहीं मेडिकल, पशुपालन और होमियोपैथिक कॉलेजों में दाखिले के लिए बनाये गये (पीसीबी ग्रुप) में आदित्य देबुका को टॉप रैंक मिला है. आदित्य ने 13 अंक प्राप्त किया है. दूसरे स्थान पर शरीक इंबेसात का स्थान है.
शरीक को बायोलॉजी में 39 अंक मिला है, जबकि इसका कुल अंक 134 है. तीसरे स्थान पर ऋषभ कुमार सिंह रहे हैं, ऋषभ को 133.75 अंक मिला है.
वेबसाइट पर भी उपलब्ध है परिणाम : झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की वेबसाइट पर परिणाम उपलब्ध है.
वेबसाइट में रॉल नंबर और ग्रुप के आधार पर कुल प्राप्तांक की विवरणी दी जा रही है, जिसका प्रिंट आउट भी लिया जा सकता है.
जल्द शुरू की जायेगी काउंसेलिंग: सफल अभ्यर्थियों के लिए संबंधित कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया विभाग की ओर से दी जानेवाली रिक्तियों के आधार पर ली जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement