रांची : डोरंडा कॉलेज के समीप लगे तीन कल्पतरु के पेड़ नहीं कटेंगे. हिनू से डोरंडा सड़क का निर्माण हो रहा है. रांची के डीएफओ राजीव लोचन बक्शी ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए अन्य पेड़ को काटने के लिए एनओसी दिया गया है, पर कल्पतरु के लिए एनओसी नहीं दिया गया है.
यह दुर्लभ प्रजाति का पेड़ है. सड़क निर्माण में लगे संवेदक को कहा गया कि पेड़ को सड़क पर ही रहने दिया जाये, इससे आगे सड़क का निर्माण कर सकते हैं. निर्माण के लिए किसी भी हाल में इन तीन कल्पतरु को काटने की इजाजत नहीं है.