27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य को कृषि हब बनाया जायेगा : योगेंद्र साव

रांची: कृषि मंत्री योगेंद्र साव ने कहा है कि झारखंड को कृषि हब बनाने के लिए रोड मैप तैयार हो रहा है. पलामू, गढ़वा जैसे इलाकों में सूखे की स्थिति है. इससे से निबटने के लिए योजना तैयार की जा रही है. आपदा प्रबंधन विभाग को भी निर्देश दिये गये हैं. कृषि विभाग की ओर […]

रांची: कृषि मंत्री योगेंद्र साव ने कहा है कि झारखंड को कृषि हब बनाने के लिए रोड मैप तैयार हो रहा है. पलामू, गढ़वा जैसे इलाकों में सूखे की स्थिति है. इससे से निबटने के लिए योजना तैयार की जा रही है. आपदा प्रबंधन विभाग को भी निर्देश दिये गये हैं. कृषि विभाग की ओर से रिपोर्ट आपदा प्रबंधन को भेज दी गयी है. उन्होंने कहा कि पलामू, गढ़वा की स्थिति काफी दयनीय है. अधिकारी गांव जायें और ई-चौपाल लगायें.

उन्होंने कहा कि राज्य में प्राकृतिक संसाधनों के बाबत केंद्र से सही राजस्व नहीं मिल रहा है. जहां तक मुख्यमंत्री ने कोयला कंपनियों ने झारखंड को 10 हजार करोड़ का भुगतान नहीं किया है. इसको लेकर वे मुख्यमंत्री और अन्य से भी मिलेंगे.

उन्होंने कहा कि राज्य को विशेष राज्य का दरजा देने के मामले पर मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष से मिलेंगे. उन्होंने कहा कि अक्तूबर माह में रबी कार्यशाला आयोजित होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें