21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में खुलेंगी 1000 माइक्रो एटीएम : अय्यर

रांची: बैंक ऑफ इंडिया की अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक वीआर अय्यर ने कहा है कि राज्य के विकास के लिए पंचायत स्तर पर पांच सौ ऑटोमेटेड टेलर मशीन (एटीएम) और पांच सौ माइक्रो बैंकिंग शाखाएं खोली जायेंगी. अगले तीन महीने में इसे अंतिम रूप दे दिया जायेगा. इस तरह के कार्यक्रमों से लोगों को उनके […]

रांची: बैंक ऑफ इंडिया की अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक वीआर अय्यर ने कहा है कि राज्य के विकास के लिए पंचायत स्तर पर पांच सौ ऑटोमेटेड टेलर मशीन (एटीएम) और पांच सौ माइक्रो बैंकिंग शाखाएं खोली जायेंगी. अगले तीन महीने में इसे अंतिम रूप दे दिया जायेगा. इस तरह के कार्यक्रमों से लोगों को उनके घर पर ही बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी.

उन्होंने कहा कि झारखंड में ऋण जमा अनुपात (सीडी रेशियो) बढ़ाने के लिए कृषि, महिला और शिक्षा के क्षेत्र में अधिक ऋण दिया जायेगा. मीडिया से बातचीत करते हुए श्रीमती अय्यर ने कहा कि कुछ बैंक नाबार्ड की ओर से तय वार्षिक कार्य योजना के तहत काम नहीं कर रहे हैं. हालांकि, बैंक ऑफ इंडिया ने 91 प्रतिशत तक वार्षिक कार्य योजना की उपलब्धि हासिल की है.

आठ फीसदी कम हुआ है सेविंग्स
एक सवाल के जवाब में श्रीमती अय्यर ने कहा कि रिजर्व बैंक की ओर से रेपो दर में बदलाव करने के बाद भी बैंक ऑफ इंडिया ने ब्याज दरें अब तक नहीं घटायी हैं. देश में पूंजी की उपलब्धता की तरलता (लिक्विडिटी) मॉडरेट स्तर पर बनी हुई है. एक दशक में बैंकों में सेविंग्स 38 प्रतिशत से घट कर 30 फीसदी पर पहुंच गया है. ऐसा अधिक रिटर्न लेने के लिए आम लोगों के रियल इस्टेट और गोल्ड में निवेश करने से हो रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सोने के आयात पर उत्पाद शुल्क लगाया है. भारत में सोने की अधिक खपत कम करने की दिशा में भी काम किया जा रहा है.

राज्य में बैंक की 405 शाखाएं
श्रीमती अय्यर ने कहा कि झारखंड में बैंक ऑफ इंडिया की 405 शाखाएं हैं. राज्य की राजधानी रांची के अलावा बोकारो समेत पांच जगहों में आंचलिक कार्यालय और बैंक की ओर से प्रायोजित ग्रामीण बैंक भी हैं. राज्य के 24 जिलों में से 15 में बैंक अग्रणी जिला बैंक की भूमिका में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें