मुंबई. मुंबई तट के समीप बांबे हाई में ओएनजीसी के एक आपूर्ति पोत के इंजन कक्ष में रविवार को भीषण आग लग गयी. लेकिन, चालक दल के 33 सदस्यों में से 24 को सुरक्षित निकाल लिया गया. नौ सदस्य अभी भी पोत में हैं, लेकिन खतरे से बाहर हैं. दोपहर बाद हुए इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. तटरक्षक बल के प्रवक्ता दीपक शर्मा ने बताया, ‘पोत के आसपास मौजूद जहाजों ने चालक दल के 33 में से 24 सदस्यों को सुरक्षित निकाल लिया, जबकि नौ सदस्य अभी भी पोत पर हैं. हालांकि, उनमें से पांच दमकलकर्मी हैं.’ उन्होंने साथ ही बताया कि वे सभी खतरे से बाहर हैं. तटरक्षक बल ने बताया, ‘यह पोत मुंबई पश्चिम से करीब 200 किलोमीटर दूर था, जब इसके इंजन में भीषण आग लग गयी. हालांकि, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन स्थिति गंभीर थी, जिसके चलते दमकलकर्मियों को बुलाना पड़ा और साथ ही चालक दल के सदस्यों को निकालना पड़ा. पोत पर चालक दल के कुल 33 सदस्य सवार थे.’
मुंबई तट के समीप मालवाहक जहाज में लगी आग, चालक दल सुरक्षित
मुंबई. मुंबई तट के समीप बांबे हाई में ओएनजीसी के एक आपूर्ति पोत के इंजन कक्ष में रविवार को भीषण आग लग गयी. लेकिन, चालक दल के 33 सदस्यों में से 24 को सुरक्षित निकाल लिया गया. नौ सदस्य अभी भी पोत में हैं, लेकिन खतरे से बाहर हैं. दोपहर बाद हुए इस हादसे में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement