फोटो : 3, जर्जर टिको पुलिया एवं बन रहा डायवर्सन.कुडू (लोहरदगा). नेशनल हाइवे 75 कुडू-चंदवा मुख्य पथ पर कुडू थाना से दो किमी दूर टिको नदी में आठ दशक पहले बना टिको पुलिया के दिन बहुरनेवाले हैं. विधायक कमल किशोर भगत के प्रयास से एनएच विभाग ने पुलिया निर्माण कार्य को स्वीकृति दे दी है. डायवर्सन बनाने का काम प्रारंभ हो गया है. जल्द पुलिया निर्माण कार्य प्रारंभ हो जायेगा. टिको पुलिया का निर्माण अंगरेज हुकूमत ने वर्ष 1925-26 में कराया था. टिको पुलिया में प्रत्येक वर्ष एक दर्जन से अधिक सड़क हादसे होते थे. पुलिया का डिवाइडर कभी एक सप्ताह तक नहीं टिकता था. ग्रामीण सड़क हादसे के बाद कई बार सड़क जाम भी कर चुके थे. दो राज्यों, पांच जिलों को जोड़ती है पुलिया कुडू से टिको पुलिया दो राज्यों बिहार एवं उत्तरप्रदेश राज्य के पांच जिले लातेहार, मेदनीनगर, गढ़वा, चतरा व हजारीबाग को प्रत्यक्ष रूप से जोड़ती है. जबकि इस पुलिया से होकर राज्य के एक दर्जन जिले समेत ओडि़शा, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा तक के वाहन गुजरते हैं. पुलिया बनने से कुडूवासियों में जहां हर्ष है तो सड़क हादसे में काफी हद तक कमी आने की संभावना है.
टिको पुलिया बनेगा, डायवर्सन बनाने का काम शुरू
फोटो : 3, जर्जर टिको पुलिया एवं बन रहा डायवर्सन.कुडू (लोहरदगा). नेशनल हाइवे 75 कुडू-चंदवा मुख्य पथ पर कुडू थाना से दो किमी दूर टिको नदी में आठ दशक पहले बना टिको पुलिया के दिन बहुरनेवाले हैं. विधायक कमल किशोर भगत के प्रयास से एनएच विभाग ने पुलिया निर्माण कार्य को स्वीकृति दे दी है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement