रांची: गृह मंत्रालय ने नक्सल प्रभावित राज्यों की पुलिस को अलर्ट किया है. मंत्रलय की ओर से कहा गया है कि नक्सली जेलों पर हमला कर अपने साथियों को छुड़ा सकते हैं.
हालांकि इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. 17 सितंबर को विभिन्न टीवी चैनलों पर चली खबर के मुताबिक प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के महासचिव गणपति ने अपने साथियों को 17 पन्नों का एक पत्र लिखा है, जिसमें कहा है कि जेलों में बंद साथियों का बेल करायें या जेलों पर हमला कर उन्हें मुक्त करायें.इस खबर के बाद झारखंड में जेलों के भीतर व बाहर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.
संगठन में नेतृत्व की कमी
सूत्रों के अनुसार भाकपा माओवादी संगठन नेतृत्व की कमी से जूझ रहा है. उसके पोलित ब्यूरो के 12 में से छह सदस्य या तो मारे गये या जेल में हैं. कोबाद गांधी, अमिताभ बागची, साहेब चटर्जी, प्रमोद मिश्र सरीखे नेता जेल में बंद हैं. किशनजी और आजाद जैसे नेता पुलिस मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं.सेंट्रल कमेटी के सदस्यों का भी कमोवेश यही हाल है.