21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीसीएल ने किया मेधा का सम्मान (फोटो : ट्रैक )

वरीय संवाददातारांची. सीसीएल ने शनिवार को मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया. कंपनी अपने एरिया से चयनित विद्यार्थियों को अपने खर्च पर इंजीनियरिंग की तैयारी कराती है. उनमें बेहतर प्रदर्शन करनेवाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया जाता है. इस अवसर पर सीएमडी गोपाल सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों ने इंजीनियरिंग के साथ-साथ 12वीं की परीक्षा में […]

वरीय संवाददातारांची. सीसीएल ने शनिवार को मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया. कंपनी अपने एरिया से चयनित विद्यार्थियों को अपने खर्च पर इंजीनियरिंग की तैयारी कराती है. उनमें बेहतर प्रदर्शन करनेवाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया जाता है. इस अवसर पर सीएमडी गोपाल सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों ने इंजीनियरिंग के साथ-साथ 12वीं की परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. इनसे कंपनी की उम्मीदें बढ़ी हैं. पूरा भरोसा है कि ये बच्चे देश के अच्छे तकनीकी संस्थानों में दाखिला लेंगे. निदेशक वित्त डीके घोष ने कहा कि शुरुआत में कठिनाइयां जरूर आयी, परंतु बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इस मौके पर निदेशक पीके तिवारी, सीवीओ अरविंद प्रसाद, एससी विश्वकर्मा, एसएल घोष, जीतेंद्र कुमार, सविता गोंड, आरपी साहु व अन्य मौजूद थे. स्वागत भाषण आरएस महापात्र ने स्वागत तथा धन्यवाद ज्ञापन जे तिवारी ने किया. सफल बच्चों का 12वीं का रिजल्ट ऋतिक कुमार : 95.80, आकाश कुमार : 94.80, मुतुल बघेल : 94, अमित कुमार : 94, रोहित कुमार, 94, कुलदीप कुमार : 93.80, उज्ज्वल सुदे : 93.20 सचिन कुमार : 92.60, विशाल यादव : 92.60, विशाल यादव : 87.60, अमन रिशु : 84.60.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें