Advertisement
मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र में की शिकायत,तब
रांची : जगन्नाथपुर पुलिस ने अपने भतीजे के हिस्से की जमीन बेचने के आरोप में राजेंद्र प्रसाद नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ प्गत 10 मार्च को दिनेश प्रसाद ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जानकारी के अनुसार दिनेश प्रसाद के पिता के नाम पर हटिया हेसाग में एक एकड़ 14 डिसमिल जमीन है. […]
रांची : जगन्नाथपुर पुलिस ने अपने भतीजे के हिस्से की जमीन बेचने के आरोप में राजेंद्र प्रसाद नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ प्गत 10 मार्च को दिनेश प्रसाद ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जानकारी के अनुसार दिनेश प्रसाद के पिता के नाम पर हटिया हेसाग में एक एकड़ 14 डिसमिल जमीन है.
दिनेश गत 16 नवंबर को अपने हिस्से की जमीन पर बाउंड्री कराने वहां पहुंचे, तब जगन्नाथपुर थाना के सब-इंस्पेक्टर लखन राम ने काम बंद करने को कहा. दिनेश ने जब काम बंद करवाने का कारण पूछा, तब इंस्पेक्टर ने कहा कि राजेंद्र प्रसाद ने राजेंद्र सिंह नामक व्यक्ति को जमीन बेच की है. इंस्पेक्टर ने इसके बाद जमीन से संबंधित कागजात लेकर थाने में बुलाया.
थाने में पेपर देखने के बाद लखन राम ने कहा कागजात का कोई मूल्य नहीं है. इसके बाद दिनेश पुलिस अधिकारियों के पास प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर दौड़ने लगे. दिनेश प्रसाद ने बताया कि मामले में कार्रवाई को लेकर मैंने मुख्यमंत्री जन संवाद एवं समाधान केंद्र में इसकी शिकायत की थी, तब जाकर मामले में पुलिस ने कार्रवाई की.
एसएसपी के आदेश बावजूद मामले को टाला
दिनेश प्रसाद के अनुसार उन्होंने कई बार थाने में प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध थानेदार रतन कुमार से किया, लेकिन शिकायत सुनी ही नहीं जा रही थी. तब इसकी शिकायत गत 23 फरवरी को दिनेश ने एसएसपी प्रभात कुमार से की. एसएसपी ने शिकायत पर थानेदार को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया. एसएसपी ने यह भी आदेश दिया है कि मामले में हटिया डीएसपी और सर्किल इंस्पेक्टर के पास पूर्व में जो शिकायत की गयी है, यदि उस रिपोर्ट में कुछ हो तो मामले में सिटी एसपी से एक बार विचार- विमर्श करें.
जिंदगी भर थाना दौड़ते रह जाओगे.दिनेश प्रसाद ने बताया कि जब वह एसएसपी का आदेश लेकर जगन्नाथपुर थाना पहुंचे, तब वहां कहा गया: एसएसपी के पास जाते हो.जिंदगी भर थाने का चक्कर लगाते रह जाओगे. जब इसकी जानकारी फिर से दिनेश ने एसएसपी को दी, तब नौ मार्च को फोन कर थाना बुलाया गया और मामले में शिकायत ली गयी. 10 मार्च को प्राथमिकी दर्ज की गयी. इस मामले ने जगन्नाथपुर थानेदार का कहना है जमीन के मामले में बिना वरीय अधिकारियों के आदेश के केस नहीं होता है. वरीय अधिकारियों से निर्देश मिलने पर केस दर्ज किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement